मध्यप्रदेश के बालाघाट शहर में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। जिसमें एक दिन बाद शादी होने वाले दूल्हे की जान चली गई। घटना के बाद से विवाह की रस्मों के बीच घरों में मातम पसरा हुआ है। मंगेतर की मौत का सुन होने वाली दुल्हन सदमें में है।
बालाघाट (Balaghat news). मध्य प्रदेश के बालाघाट से दिल झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक युवक की जान जाने के बाद दो घरों में मातम पसरा हुआ है। शादी की शहनाओं की गूंज के बजाए चीख पुकार मची हुई है। दरअसल जिस युवक को दूल्हा बनना था उसी की सड़क हादसे में मौत हो गई है। घर आए रिश्तेदार परिजनों को हिम्मत बधाने में लगे है। वहीं लड़की के परिवार में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना की जांच परसवाड़ा पुलिस कर रही है।
खुद की शादी के कार्ड बाटने निकला था युवक
घटना की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि डोंगरिया गांव का रहने वाले युवक दीपेश की 18 अप्रैल को शादी होना थी। उसके पिता की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी थी इसलिए घर का बड़ा लड़का होने के नाते वहीं शादी के सभी काम देख रहा था। इसी के चलते वह अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से बाइक लेकर अकेले ही निकल गया था ताकि जल्दी से काम निपटा कर आ जाए।
रास्ते में ही हो गया हादसा
युवक जैसे ही कार्ड बाटकर घर वापस आने लगा तो वारासिवनी के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। और वहीं दर्द में तड़पते हुए पड़ा रहा। कुछ समय बाद वहां से निकलने वाले लोगों ने उसकी कराहने की आवाज सुनकर उसकी मदद करते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया साथ हीपास में बिखरे कार्ड से परिजनों का नंबर मिला तो उनको दी जानकारी दी। हालांकि जब तक युवक को हॉस्पिटल लाया गया उसका काफी ब्लड लॉस हो गया था। वहीं घटना का पता चलते ही परिजन हॉस्पिटल पहुंचे।
शादी वाले घरों में पसरा मातम
हैवी ब्लीडिंग होने के साथ ही प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं मिलने के चलते युवक की जान चली गई। युवक की मौत का पता चलते ही शादी वाले घर में मातम पसर गया। घटना की जानकारी जैसे ही लड़की वालों के यहां पहुंची सुनते ही दुल्हन को इतना सदमा लगा कि वह बेहोश हो गई। जिन घरों में शादी की रस्में चल रही थी बारात ले जाने की तैयारी चल रही थी उन घरों की खुशियां चीख पुकार मे बदल गई। जो रिश्तेदार शादी में शामिल होने आए थे वे अब परिजनों को दिलासा देते रहे।
मंगलवार के दिन युवक का पीएम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जिस घर में घोड़ी डीजे सजना था वहां अर्थी तैयार होने का नजारा देख इलाके के लोगों की आंखों में आंसू आ गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़े- भीषण सड़क हादसाः गायब हो गई कार की छत, सीट पर बैठे आर्मी जवान और उसके परिवार का सिर धड़ से हुए अलग