कार ओवरटेक करने पर SDM ने करवाई 2 युवकों की कुटाई, वीडियो देख CM ने किया निलंबित

Published : Jan 23, 2024, 03:16 PM ISTUpdated : Jan 23, 2024, 03:49 PM IST
sdm

सार

बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों की पिटाई करवाने के मामले में एमपी के सीएम मोहन यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निं​लबित कर दिया है। युवकों का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया था।

उमरिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवकों की जमकर पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने एसडीएम साहब की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया था। जिससे गुस्से में आए एसडीएम साहब ने बीच रास्ते में ही युवकों की कुटाई करवा दी।

आक्रोशित हुए बांधवगढ़ एसडीएम

दरअसल मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम कहीं जा रहे थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी को दो युवकों ने ओवरटेक कर दिया। बस इसी बात से एसडीएम अमित सिंह आक्रोशित हो गए और उन्होंने युवकों की गाड़ी को रूकवाकर उनकी पिटाई करवा दी। हैरानी की बात तो यह है कि इन युवकों को बेरहमी से डंडो से जमकर पीटा गया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ये ​वीडियो सीएम मोहन यादव के संज्ञान में आते ही एसडीएम पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

 

 

दो युवकों की बेहरमी से पिटाई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा डंडे से दो युवकों की जमकर पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि पिटाने वाला युवक एसडीएम का आदमी है। जो एसडीएम की कार को ओवरटेक करने वाले युवकों की पिटाई कर रहा है। जैसे ही इन युवकों ने एसडीएम की कार को ओवरटेक किया, उन्होंने गाड़ी रूकवाकर युवकों की पिटाई करवा दी। जानकारी मिलते ही मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने एक्शन लिया और रौब दिखाने वाले एसडीएम अमित सिंह को निलंबित कर दिया है।

कलेक्टर, तहसीलदार के बाद एसडीएम पर कार्रवाई

आपको बतादें कि इससे पहले सीएम ने शाजापुर कलेक्टर को भी ड्राइवर को उसकी औकात दिखाने की बात पर हटा दियाा था। देवास के सोनकच्छ में महिला तहसीलदार द्वारा अंडे से निकले चूजे वाली बात पर उन्हें भी निलंबित कर दिया था। अब बांधवगढ़ एसडीएम पर भी सख्त कार्रवाई की है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert