बड़वानी (barwani news). मध्य प्रदेश के बड़वानी शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के अंजड़ के लोहारा घाट पर नहाने गए चार दोस्तों के डूबने की खबर सामने आई है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया है। इसी दौरान एक युवक की लाश बरामद कर दिया है। घटना आज दोपहर को हुई है और रेस्क्यू मिशन अभी भी जारी है।
गर्मी के चलते नहाने नर्मदा नदी में गए
दरअसल प्रदेश में गर्मी का असर दिखने लगा है। इसके चलते बड़वानी शहर के नर्मदा नदी में बने लोहारा घाट पर नहाने के लिए गुजरात के तब्लीगी जमात के 4 लोग पहुंचे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति गहरे पानी तरफ चला गया। उसको बचाने के चक्कर में तीन अन्य भी डूब गए। कुछ समय बाद वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने नदी के किनारे कपड़े और जूते देखे तो किसी घटना की आशंका हुई और इसकी जानकारी अंजड़ पुलिस थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घटनास्थल पर पहुंची साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया।
एक युवक का शव हुआ बरामद, बाकी की तलाश जारी
एनडीआरएफ की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए रेस्क्यू मिशन शुरू किया और घटना के कुछ ही घंटों में एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जहां जांच के बाद सामने आया है कि युवक गुजरात का रहने वाला है। वहीं टीम ने अपने मिशन को और तेज करते हुए बाकी 3 लोगों की तलाश कर रही है।
2 और शव हुए बरामद, गुजरात से आए थे सभी मृतक
अंजड़ पुलिस थाना के एसपी शुक्ला ने बताया की चारो लोग गुजरात के पालनपुर से तब्लीगी जमात के आए 11 लोगों में से थे। वे धार के मिर्जापुर में तब्लीगी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे यहां से उन्होंने नर्मदा नदी में नहाने का प्लान बनाया था। इसी दौरान 4 लोग डूब गए। गोताखोरों की टीम ने अभी तक 3 लोगों के शव बरामद कर लिए है। एक अन्य की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान है असरा, जुनेद, मो. किफायततुल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी को पीएम के लिए मॉर्चरी में रखवाया है।
इसे भी पढ़े- बाराबंकी: सुमली नदी में नाव पलटने से 30 डूबे, एक ही गांव के 3 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।