मध्य प्रदेश के इंदौर में हाईटेक चोर गैंग पकड़ा गया है। ये लग्जरी गाड़ियों से चारी की वारदात को अंजाम देने जाते थे। मोबाइल की जगह वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे। चोरी के पैसे से हाईटेक चोरों ने भोपाल के पॉश इलाके में एक आलीशान फार्म हाउस भी खरीदा है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में हाईटेक चोर गैंग पकड़ा गया है। ये लग्जरी गाड़ियों से चारी की वारदात को अंजाम देने जाते थे। मोबाइल की जगह वॉकी टॉकी का इस्तेमाल करते थे। चोरी के पैसे से हाईटेक चोरों ने भोपाल के पॉश इलाके में एक आलीशान फार्म हाउस भी खरीदा है। पुलिस नगरीय प्रसाशन के संयुक्त संचालक के घर चोरी के बाद पुलिस ने इनकी जानकारी जुटाई और धर दबोचा।
रेकी करने के बाद करते थे चोरी
आरोपी लग्जरी गाड़ियों से घूमकर खाली घरों की रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। उनके फार्म हाउस में सुख सुविधाओं के सारे सामान मौजूद हैं। गिरोह की चोरी की स्टाइल से पुलिस कर्मी भी हैरान हैं। गिरोह चोरी के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल करता था। पहले ये खाली घरों की पहचान करते थे। फिर वॉकी टॉकी से लैस होकर टेलिकॉम कम्पनी के इंजीनियर बनकर घरों में जाते थे। इनका हाईटेक अंदाज देखकर लोग यकीन कर लेते थे और फिर यह हाईटेक तरीके से चोरी भी करते थे।
फॉर्म हाउस में अय्याशी के साजो-सामान
जानकारी के अनुसार, पकड़े गए चोर लग्जरी लाइफ स्टाइल और मौज मस्ती के लिए चोरी करते थे। चोरों ने भोपाल के पॉश इलाके में चोरी के पैसों से 2020 में लग्जरी फॉर्म हाउस भी खरीदा। उसमें अय्याशी के लिए सभी साजो सामान उपलब्ध हैं। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर लसूड़िया पुलिस पूछताछ कर रही है।
कई राज्यों में वारदात को दिया अंजाम
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह ने महाराष्ट्र, हैदराबाद और राजस्थान में 70 से भी ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। खास यह है कि सभी आरोपियों के पिता विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी करते हैं। इन्हें पूर्व में नागपुर क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट भी किया था। फिर भी गिरोह ने अपराध करना नहीं छोड़ा।
सोना गलाने का टूलकिट भी रखते थे साथ
वारदात के बाद ठिकाना बदलने में माहिर चोरों के पास से छह लाख की कीमत की ज्वैलरी और महंगी घड़ियां बरामद की गई हैं। सोना गलाने के लिए गिरोह अपने साथ टूलकिट भी रखता था। हथियार भी बरामद किए गए हैं। बिहार के रहने वाले तीनों आरोपी भोपाल में रहते हैं।