भोपाल के बड़े स्कूल की हॉस्टल में 8 साल की छात्रा से रेप, मासूम 15 दिन पहले ही घर से आई थी

Published : May 01, 2024, 09:16 AM ISTUpdated : May 01, 2024, 09:22 AM IST
Bhopal News

सार

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्कूल और हॉस्टल भेजने वाले बच्चियों के माता-पिता के लिए सावधान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शहर के नामी और बड़े स्कूल की हॉस्टल में आठवीं की छात्रा के साथ रेप किया गया।

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से स्कूल और हॉस्टल भेजने वाले बच्चियों के माता-पिता के लिए सावधान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शहर के नामी और बड़े स्कूल के हॉस्टल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जहां 8 साल की बच्ची के साथ खाने में नशीला पदार्थ खिलाया गया। मासूम जिसे खाने से बेसुध हो गई और उसके बाद दरिंदगी को अंजाम दिया गया।

भोपाल के ज्ञानगंगा बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल का मामला

दरअसल, यह मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र के ज्ञानगंगा बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल का है। जहां दूसरी कक्षा की 8 साल की बच्ची के साथ यह रेप किया गया है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि मासूम को पहले आरोपियों ने दाल-चावल में नशीला पदार्थ खिलाया, जिससे वह बेसुध हो गई उसके बाद यह गंदा काम किया। बच्ची ने बताया कि उसको जब होश आया तो एक युवक उसके साथ जबरदस्ती कर रहा था, जबकि दूसरा उसके पास खड़ा था।

इसमें हॉस्टल वार्डन भी शामिल

बताया जा रहा है कि घटना 4 से 5 दिन पुरानी बताई जा रही है। लेकिन पुलिस के पास शिकायत एक दिन पहले पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई है। इसमें हॉस्टल वार्डन का भी शामिल होना बताया जा रहा है। पुलिस ने मंगलवार को तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी