मोदी शनिवार को भोपाल के दौरे पर होंगे। पीएम प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक।
भोपाल (bhopal news). 01 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल के दौरे पर रहेंगे। प्रशासन ने पीएम के विजिट को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। मोदी प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात हरी झंड़ी दिखाकर देंगे, हालांकि इंदौर में रामनवमी के अवसर पर हुए दर्दनाक हादसे को देखते हुए रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। शहर में वो करीब 7 घंटे रहेंगे। इस दौरान वे कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे।
मोदी के भोपाल दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
प्रधानमंत्री के विजिट को लेकर प्रशासन की तरफ से शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। करीब 5 हजार पुलिस बल की तैनाती शहरभर में किया गया है। 30 IPS को सुरक्षा का जिम्मा मिला हुआ है।
मोदी मप्र प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल-दिल्लीके लिए चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें, इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
पीएम मोदी के भोपाल दौरे का ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 8:05- दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से भोजपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
सुबह 9:25- भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
सुबह 9:30- स्टेट हैंगर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
सुबह 9:50- लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
सुबह 10:00 - कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।
दोपहर 3:05- कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा निकलेंगे।
दोपहर 3:15- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुचेंगे। यहां वंदे भारत ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाएंगे।
दोपहर 3:35- रानी कमलापति स्टेशन से बीयू परिसर में मौजूद हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 3:45- बीयू के हेलीपैड से भोपाल एयरपोर्ट के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे।
शाम 4:10- भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।