
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सुबह 10:30 बजे वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू के विहार वीथिका में राज्य स्तरीय वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ करेंगे। मोहन यादव इस अवसर पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटक वाहनों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही भारत के वन्यजीव, "उनका रहवास एवं आपसी संचार" विषय पर केंद्रित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। वह वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार भी देंगे।
2 अक्टूबर- पक्षी अवलोकन, जन जागरूकता के लिये सृजनात्मकता कार्यशाला, महाविद्यालयीन विद्यार्थी के लिये वाद-विवाद प्रतियोगिता और विद्यालयीन विद्यार्थी के लिए तात्कालिक कहानी प्रतियोगिता होगी।
3 अक्टूबर- तितली अवलोकन, खजाने की खोज और मेंहदी /पॉम पेंटिंग प्रतियोगिता।
4 अक्टूबर- विशेष वंचित वर्ग/दिव्यांग बच्चों के लिये पक्षी अवलोकन, फोटोग्राफी, रंगोली और विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये युवा संसद।
5 अक्टूबर- रन फॉर वाइल्ड लाइफ और शिक्षक वाद-विवाद प्रतियोगिता।
6 अक्टूबर- सभी के लिए पक्षी अवलोकन, रेस्क्यू, वन्यप्राणी संरक्षण तथा अनुश्रवण उपयोग वाले उपकरणों से संबंधित कार्यशाला, वाइल्ड लाइफ एवं नेचर एक्सपो, वाद-विवाद प्रतियोगिता, वॉक थ्रू क्विज कम एग्जिविशन।
यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव भोजपाल गरबा महोत्सव में हुए शामिल, कहा- 'नवरात्रि सद्भाव और शक्ति आराधना का प्रतीक'
7 अक्टूबर- टोडलर वॉक एवं फेस पेटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन समारोह।
यह भी पढ़ें- सोयाबीन किसानों को बड़ी राहत! भावांतर योजना पर उज्जैन में CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।