महू कांड: आदिवासी लड़की की मौत के बाद मचे बवाल में पुलिस की गोली से मारा गया भैरूलाल अकेला कमाने वाला था

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में एक आदिवासी लड़की की संदिग्ध मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी से हुई एक युवक की मौत के मामले ने मप्र में राजनीति हंगामा बरपाया हुआ है। 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में एक आदिवासी लड़की की संदिग्ध मौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलीबारी से हुई एक युवक की मौत के मामले ने मप्र में राजनीति हंगामा बरपाया हुआ है। पुलिस की गोलीबारी में माधौपुरा गांव के जिस 21 साल के युवक भैरूलाल मदन छारेल की मौत हुई, वो अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। महू के पास डोंगरगांव चौकी पर लड़की की मौत के बाद 15 मार्च को प्रदर्शन हुआ था। इसमें पथराव होने पर पुलिस ने गोली चला दी थी।

Latest Videos

17 मार्च को भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई,हंगामा होने लगा। संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया, बाला बच्चन और सज्जन सिंह वर्मा के सवालों पर जवाब देते हुए कहा की शार्ट पीएम रिपोर्ट में युवती की मौत करंट की वजह से हुई है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस चौकी पर हमला करने के मामले में CCTV फुटेज के आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। इसमें मृतक के पिता का नाम भी शामिल है।

1. पूरा घटनाक्रम 15 मार्च को हुआ। खरगोन जिले के मंडलेश्वर थानांतर्गत एक गांव की रहने वाली आदिवासी युवती की महू के बडगोंदा थाने के तहत आने वाले गांव गवली पलासिया में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।

2. परिजनों का आरोप है कि उसका गैंग रेप के बाद मर्डर किया गया। इसी के विरोध में गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर हमला किया था। इस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और 25 राउंड फायर किए। इसमें भैरूलाल को गोली लगी थी।

3. भैरूलाल की की शादी की तैयारियां चल रही थीं। उसके रिश्ते की बात निमाड़ में चल रही थी। भेरूलाल के 3 छोटे भाई और सबसे छोटी बहन तुलसी है। तुलसी की उम्र 8 साल है। उसे नहीं मालूम कि उसके भाई की मौत हो चुकी है। भैरूलाल की दादी के आंसू नहीं रुक रहे हैं।

4. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि कांग्रेस विधायक लक्ष्मी साधौ ने आरोप लगाया कि जिस लड़की की मौत के बाद यह प्रदर्शन हो रहा था, उसके साथ गैंग रेप हुआ था। ऐसा लड़की की मां का कहना है।

5. यह मामला इसलिए भी गर्माया हुआ है, क्योंकि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लड़की लिव इन रिलेशन में थी। लड़की के पार्टनर का कहना है कि उसकी मौत करंट लगने से हुई न कि हत्या। वहीं, प्रदर्शकारियों पर पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई।

6. लड़की की संदिग्ध मौत के बाद 15 मार्च को आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया था। आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिसवालों पर पथराव किया। इसमें 13 जवान घायल हुए। जवाबी कार्रवाई में एक युवक को गोली लगी।

7. सदन में विपक्ष ने हादसे में मारी गई लड़की और युवक के परिजनों के लिए 1-1 करोड़ के मुआवजे की मांग उठाई थी।

8. इस पर मुख्यमंत्री ने जान गंवाने वाले युवक भैरूलाल पाटीदार के परिजनों को 10 लाख रुपए का मुआवजा, बड़े बेटे को सरकारी नौकरी और परिवार को पीएम आवास देने का ऐलान किया। मृतक के बच्चों की एजुकेशन भी मुफ्त कराई जाएगी। लड़की के परिजनों को भी मुआवजा मिलेगा।

9. भैरूलाल का परिवार बहुत गरीब है। पूरा परिवार यानी 8 लोग एक ही झोपड़े में रहते हैं। पास ही खेत हैं। कुछ दिन पहले ही पिता मदन ने गेहूं काटकर बेचा था।

10. भैरूलाल अपने चचेरे भाई सुनील के साथ काम करता था। उसे 9 हजार रुपए महीना मिलता था। इसमें से 5 हजार रुपए बचाकर उससे सामान घर भेज देता था।

यह भी पढ़ें

सलमान की 'FAN FOLLOWING' पर कैसे भारी पड़ गया ये रियल विलेन, मोबाइल में फोटो रखने लगी हैं स्कूल गर्ल्स

DCP अड़ीबाजी न करते, तो पिता मोस्ट वांटेड सटोरिया न होता, कौन हैं अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने वाली अनिक्षा जयसिंघानी?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar