सार
बठिंडा की सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी इंटरव्यू को देखकर दिल्ली की दो नाबालिग लड़कियां उससे मिलने बठिंडा पहुंच गईं।
चंडीगढ़. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) इन दिनों लगातार मीडिया की चर्चा में बना हुआ है। जेल में बैठकर एक कथित इंटरव्यू देने, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस और सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस ने जेल में बैठकर भी आतंक बरपा रखा है, लेकिन एक तबका ऐसा भी है, जो उसका फैन है। ऐसे हीं दो प्रशंसक लड़कियां उसस मिलने अमृतसर तक पहुंच गईं।
लॉरेंस काले हिरण मामले में सलमान खान से नाराज है। 1998 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू और सोनाली बेंद्रे के साथ राजस्थान के कांकणी गांव में दो काले हिरणों को मारने का आरोप लगा था। लॉरेंस खान से सार्वजनिक माफी मांगने की बात कह रहा है।
पढ़िए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ीं 10 बड़ी बातें
1. बठिंडा की सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी इंटरव्यू को देखकर दिल्ली की दो नाबालिग लड़कियां उससे मिलने बठिंडा पहुंच गईं। हालांकि डीआईजी गौरव यादव ने 16 मार्च को स्पष्ट किया कि लॉरेंस का इंटरव्यू बठिंडा जेल में नहीं हुआ है, क्योंकि जेल में जैमर्स लगे हैं।
2. बता दें कि लॉरेंस के जेल से इंटरव्यू के बाद जेल प्रशासन की काफी किरकिरी हुई है। लेकिन डीआईजी ने लॉरेंस का मौजूदा हुलिया और इंटरव्यू में दिखाए हुलिये में फर्क बताते हुए कहा कि लॉरेंस को 8 मार्च को राजस्थान से बठिंडा लाया गया था। इंटरव्यू में दिख रहा उसका हुलिया मेल नहीं खाता है।
3. खैर, कहा जा रहा है कि इस इंटरव्यू को देखकर दिल्ली की शकूर बस्ती की रहने वालीं दो लड़कियां लॉरेंस की फैन हो गईं। वे परिजनों को अमृतसर स्वर्ण मंदिर जाने का बोलकर फाजिल्का की ट्रेन पकड़कर बठिंडा पहुंच गईं।
4.बठिंडा रेलवे स्टेशन से लड़कियां ऑटो पकड़कर जेल पहुंचीं और गेट के बाहर खड़ीं होकर सेल्फी लेने लगीं। हालांकि वहां तैनात सिक्योरिटी को शंका हुई, तो जेल प्रबंधन को जानकारी दी।
5. मौके पर पहुंचे जेल सुपरिटेंडेंट एनडी नेगी ने लड़कियों से पूछताछ की। उनके मोबाइल से लॉरेंस के फोटो मिले हैं।
6. एसएसपी गुलनीत खुराना ने बाद में लड़कियों को सखी सेंटर पहुंचाय और उनके परिजनों को सूचित किया। ये लड़कियां 8th और 9th की स्टूडेंट हैं।
7. लॉरेंस दावा करता आया है कि अभी तक उस पर किसी भी केस में दोष साबित नहीं हुआ है। यानी वो बगैर किसी सजा के ही 9 साल से जेल में बंद है। यही नहीं, पुलिस लगातार नए केस थोप रही है।
8. लॉरेंस चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान यूथ पॉलिटिक्स में एक्टिव था। एक बार विरोधियों से हुए झगड़े की शिकायत पर पुलिस ने उसे अरेस्ट करके जेल भेज दिया। आरोप है कि तब से वो जेल में है। उसकी चार्जशीट पर गैंगस्टर नहीं, स्टूडेंट लिखा है।
9. लॉरेंस पंजाब के फाजिल्का के अबोहर का रहने वाला है। उसके पिता लविंद्र कुमार राज्य पुलिस में कॉन्स्टेबल रह चुके हैं। लॉरेंस स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी नाम का एक संगठन चलाता है। पढ़ाई के दौरान ही उसने यह संगठन बनाया था। इसी के बैनर तले स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा।
10. इसी चुनाव में उदय सह और डग के ग्रुप से लॉरेंस को हार मिली। इस हार के बाद चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में फरवरी 2011 में लॉरेंस और उदय सह ग्रुप में पहली बार गुटबाजी हुई। लॉरेंस ने विरोधी गुट पर फायरिंग कर दी। पुलिस केस के दौरान लॉरेंस का भी नाम आया। यह उस पर पहला केस था। तब से अब तक लॉरेंस पर करीब 50 केस दर्ज हैं। 30 में वो बरी भी हो चुका है। क्लिक करके पढ़ें पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें