होटल में गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की मौत: घरवालों ने कॉल किया तो लड़की चीखते हुए बोली-मैं मर जाऊंगी पापा बचा लीजिए

Published : May 07, 2023, 04:43 PM ISTUpdated : May 07, 2023, 05:27 PM IST
girlfriend and boyfriend committed suicide in hotel room ind

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर से चौंकाने वाला क्राइम का केस सामने आया है। जहां प्रेमी और प्रेमिका ने होटल में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। मरने से पहले लड़की ने परिजिनों को फोन कर कहा था-हमें बचा लीजिए मरने वाले हैं।

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर से दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां एक कपल ने होटल के अंदर जाकर जहर खाकर खा लिया। सूचना मिलने पर तब तक पुलिस मौके पर पहुंची जब तक प्रेमी और प्रेमिका की मौत हो चुकी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि लड़की की मौत से पहले परिजनों ने उसे कॉल किया था। इस दौरान युवती ने रोते हुए कहा था, पापा हमें बचा लीजिए हमने जहर खा लिया है, जिंदा नहीं बचेंगे।

कपल शादी करने वाला...दोनों ने बुक किया था होटल का कमरा

दरअसल, यह घटना इंदौर के विजय नगर पुलिस थाने इलाक में स्थित होटल सेवन हेवल की है। जहां शनिवार दोपहर 23 साल के लड़के कपिल और 23 साल की लड़की निशा ने इस होटल में कमरा बुक किया था। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे और वह शादी भी करने वाले थे। लेकिन दोनों ने सुसाइड कर लिया। पुलिस को अभी आत्महत्या का कारणों पता नहीं लगा है। वहीं मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही है।

दोनों के घरवाले शादी के लिए राजी थे...फिर क्यों सुसाइड किया

पुलिस ने शुरूआती जांच में पता लगाया है कि कपिल और निशा दोनों ही इंदौर के रहने वाले थे। वह पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों रिलेशनशिप में थे यह बात दोनों के परिजनों को भी पता था। वहीं दोनों के परिजनों से पूछताथ में सामने आया है कि हम लोग उनकी शादी को लेकर राजी थे। इसलिए उनका विवाह होना था। किसी को उनके रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं थी। फिर उन्होंने सुसाइड क्यों किया, यह बात समझ नहीं आ रही है।

घर से बाइक पर सवार होकर निकला था कपल

वहीं प्रेमी कपिल के पिता शीलचंद साहू का कहना है कि घटना वाले दिन सुबह निशा कपिल से मिलने के लिए हमारे घर आई थी। वह कुछ देर घर पर रुके और फिर यहां से दोनों बाइक पर सवार होकर बाहर के लिए निकल गए। जांच में पता चला कि दोनों सीधे होटल पहुंचे और ठहरने के लिए एक कमरा बुक किया। लड़की के पिता अशोक ने कहा कि निशा आसपास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी, शनिवार सुबह वो कॉलेज जाने का कहकर निकली थी। हमें नहीं पता था कि वह ऐसा कदम उठाने जा रही है। वहीं होटल के स्टॉफ ने बताया कि सुबह जब कपल के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उन्होंने गेट नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा ठोकते रहे, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। इसके बाद पुलिस को बुलाया और उनकी मौजदूगी में गेट को तोड़कर खोला तो दोनों के शव पड़े हुए थे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert