पहले बेहतर जॉब दिलाने का बोल बहलाया, फिर साथ भगाकर ले जाकर नाबालिग के साथ जो किया वो सुनकर उड़ जाएंगे होश

अपनी वर्तमान जॉब से बेहतर नौकरी पाने की हर किसी की चाह होती है। साथ ही कोई बेहतर जॉब दिलाने की बात कहे और आप सहज मान ही जाते है लेकिन कभी यह सपने में भी नहीं सोच सकते की वह आपको जिंदगी भर का दर्द दे जाए। ऐसा ही कुछ ना भूलने वाला वाकया नाबालिग से हुआ।

Contributor Asianet | Published : May 7, 2023 8:30 AM IST

रायसेन (raisen news). मध्य प्रदेश के रायसेन शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अच्छी नौकरी पाने के चक्कर में एक नाबालिग के साथ ऐसी घटना घटी की वह इसे अपने जीवन में कभी नहीं भुला सकती है। अच्छी नौकरी तो मिली नहीं बल्कि उसका सौदा हो गया वो अलग। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस थाने पहुंच केस दर्ज कराया। इसके आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला मंडला जिले के घुघरी इलाके में रहने वाली किशोरी के साथ हुआ।

नाबालिग को बेहतर नौकरी का दिया झांसा

Latest Videos

मंडला शहर की रहने वाली नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह जबलपुर शहर स्थित एक डेयरी में काम करती है। यहां उसकी मुलाकात साथ में काम करने वाली महिला पहलवति और उसके पति सुनील से हुई। उन दोनों ने मुझे अपनी बातों के झांसे में लिया और इससे भी अच्छी नौकरी और ज्यादा पैसे वाली नौकरी दिलाने की बात कहीं । पीड़िता ने बताया की वह उनकी बातों में आ गई और उनके साथ चली गई। किशोरी ने बताया कि वह उसे पहले मुंबई ले गए फिर वहां से रायसेन के पतई गांव लाए और विष्णु कुशवाह नाम के व्यक्ति के यहां रुकने का कहा। बाद में पता चला कि उन्होंने में मेरा यहां शादी करने के लिए 50 हजार में सौदा कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि दोनों लोगों ने मेरी जबरदस्ती शादी करा दी और सौदे की रकम आपस में बांट ली।

रिपोर्ट दर्ज होने पर खुला शॉकिंग राज

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से जब किशोरी नहीं दिखी तो घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट घुघरी थाने में दर्ज कराई। जहां से नाबालिग की तलाश करते हुए पुलिस को कुछ सुराग मिले जिसके आधार पर पतई गांव (रायसेन) पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर। पीड़िता को वहां से मुक्त कराया।

रायसेन के देवरी थाने की अधिकारी ने बताया कि मंडला पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर सुनील कुशवाह उसकी पत्नी पहलवती, विष्णु कुशवाह और एक अन्य युवक राजेंद्र उर्फ ब्लाडर को मानव तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया है। शनिवार के इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। साथ ही रविवार के दिन पीड़िता किशोरी को सकुशल उसके घर परिजनों को सौंप दिया गया है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में एक पिता ऐसा: जिसने दो नाबालिग बेटियों का 8 लाख में कर दिया सौदा, दोनों बहनों ने बताई बाप की करतूत

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने सोनीपत में जनता को संबोधित किया | हरियाणा विजय संकल्प यात्रा |
LIVE: भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद नई दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई