पहले बेहतर जॉब दिलाने का बोल बहलाया, फिर साथ भगाकर ले जाकर नाबालिग के साथ जो किया वो सुनकर उड़ जाएंगे होश

Published : May 07, 2023, 02:00 PM IST
crime

सार

अपनी वर्तमान जॉब से बेहतर नौकरी पाने की हर किसी की चाह होती है। साथ ही कोई बेहतर जॉब दिलाने की बात कहे और आप सहज मान ही जाते है लेकिन कभी यह सपने में भी नहीं सोच सकते की वह आपको जिंदगी भर का दर्द दे जाए। ऐसा ही कुछ ना भूलने वाला वाकया नाबालिग से हुआ।

रायसेन (raisen news). मध्य प्रदेश के रायसेन शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक अच्छी नौकरी पाने के चक्कर में एक नाबालिग के साथ ऐसी घटना घटी की वह इसे अपने जीवन में कभी नहीं भुला सकती है। अच्छी नौकरी तो मिली नहीं बल्कि उसका सौदा हो गया वो अलग। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस थाने पहुंच केस दर्ज कराया। इसके आधार पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामला मंडला जिले के घुघरी इलाके में रहने वाली किशोरी के साथ हुआ।

नाबालिग को बेहतर नौकरी का दिया झांसा

मंडला शहर की रहने वाली नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह जबलपुर शहर स्थित एक डेयरी में काम करती है। यहां उसकी मुलाकात साथ में काम करने वाली महिला पहलवति और उसके पति सुनील से हुई। उन दोनों ने मुझे अपनी बातों के झांसे में लिया और इससे भी अच्छी नौकरी और ज्यादा पैसे वाली नौकरी दिलाने की बात कहीं । पीड़िता ने बताया की वह उनकी बातों में आ गई और उनके साथ चली गई। किशोरी ने बताया कि वह उसे पहले मुंबई ले गए फिर वहां से रायसेन के पतई गांव लाए और विष्णु कुशवाह नाम के व्यक्ति के यहां रुकने का कहा। बाद में पता चला कि उन्होंने में मेरा यहां शादी करने के लिए 50 हजार में सौदा कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि दोनों लोगों ने मेरी जबरदस्ती शादी करा दी और सौदे की रकम आपस में बांट ली।

रिपोर्ट दर्ज होने पर खुला शॉकिंग राज

मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से जब किशोरी नहीं दिखी तो घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट घुघरी थाने में दर्ज कराई। जहां से नाबालिग की तलाश करते हुए पुलिस को कुछ सुराग मिले जिसके आधार पर पतई गांव (रायसेन) पहुंच कर पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर। पीड़िता को वहां से मुक्त कराया।

रायसेन के देवरी थाने की अधिकारी ने बताया कि मंडला पुलिस के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर सुनील कुशवाह उसकी पत्नी पहलवती, विष्णु कुशवाह और एक अन्य युवक राजेंद्र उर्फ ब्लाडर को मानव तस्करी के मामले में अरेस्ट किया गया है। शनिवार के इनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। साथ ही रविवार के दिन पीड़िता किशोरी को सकुशल उसके घर परिजनों को सौंप दिया गया है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में एक पिता ऐसा: जिसने दो नाबालिग बेटियों का 8 लाख में कर दिया सौदा, दोनों बहनों ने बताई बाप की करतूत

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी