चाइना के बीजिंग में ग्वालियर के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला ऑनर पर हत्या का आरोप

Published : Dec 26, 2023, 06:08 PM IST
yoga therapist

सार

चाइना के बीजिंग में नौकरी करने गए मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी एक योग थेरिपिस्ट की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने युवक की मौत का कारण चीन की महिला पार्टनर बताई जा रही है।

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चीन के बीजिंग में नौकरी करने गए एक युवा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही युवक के परिजन हैरान रह गए। क्योंकि उनका बेटा योग थेरिपिस्ट था। जिसकी अचानक मौत होने का कोई कारण हीं नहीं था। ऐसे में जिन लोगों से सम्पर्क हुआ है। उन्होंने युवा की मौत का कारण सुसाइड बताया है। जबकि परिजनों ने चीन की महिला पार्टनर पर आशंका जताई है।

इकलौता बेटा था प्रबल

ग्वालियर के रॉक्सी पुल के समीप रहने वाले सुरेंद्र कुशवाह टैक्सी चलाने का काम करते हैं। उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह है। जो योग थेरिपिस्ट है। जिसे कुछ माह पूर्व चीन के बीजिंग में स्थित एक योग सेंटर में योग थेरिपिस्ट की नौकरी करने का अवसर मिला था। वह करीब 8 माह पहले नौकरी करने के लिए चाइना गया था। इसके बाद उसका परिवार मोबाइल पर लगातार सम्पर्क में रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। इस कारण घरवालों ने उसके साथ काम करने वाले स्टॉफ और अफसरों को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है।

चीनी युवतियों और स्टॉफ पर हत्या का आरोप

प्रबल के परिजनों का कहना है कि प्रबल पढ़ा लिखा और होनहार बेटा था। उसे चीन से आफर आया तो सभी ने उसके बेहतर भविष्य की कल्पना करते हुए उसे भेज दिया था। उससे आए दिन बात होती थी। आखरी बार 20 दिसंबर को उससे बात हुई थी। प्रबल ने बताया था कि उसका पैसों के लेनदेन को लेकर अफसरों से विवाद चल रहा है। ऐसे में परिजनों ने हत्या का कारण योग सेंटर ऑनर सू- चाइन व मिस रोजी को बताया है। उनका मानना है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की

 

शव के लिए परेशान घरवाले

अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिजनों ने चीन से अपने बेटे के शव को लाने के लिए भारतीय दूतावास में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उसका शव इंडिया लाने में करीक एक से डेढ़ माह का समय लगेगा। ऐसे में प्रबल के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: कौन हैं एमपी के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी