चाइना के बीजिंग में ग्वालियर के युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत, महिला ऑनर पर हत्या का आरोप

चाइना के बीजिंग में नौकरी करने गए मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी एक योग थेरिपिस्ट की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने युवक की मौत का कारण चीन की महिला पार्टनर बताई जा रही है।

subodh kumar | Published : Dec 26, 2023 12:38 PM IST

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर से चीन के बीजिंग में नौकरी करने गए एक युवा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही युवक के परिजन हैरान रह गए। क्योंकि उनका बेटा योग थेरिपिस्ट था। जिसकी अचानक मौत होने का कोई कारण हीं नहीं था। ऐसे में जिन लोगों से सम्पर्क हुआ है। उन्होंने युवा की मौत का कारण सुसाइड बताया है। जबकि परिजनों ने चीन की महिला पार्टनर पर आशंका जताई है।

इकलौता बेटा था प्रबल

Latest Videos

ग्वालियर के रॉक्सी पुल के समीप रहने वाले सुरेंद्र कुशवाह टैक्सी चलाने का काम करते हैं। उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह है। जो योग थेरिपिस्ट है। जिसे कुछ माह पूर्व चीन के बीजिंग में स्थित एक योग सेंटर में योग थेरिपिस्ट की नौकरी करने का अवसर मिला था। वह करीब 8 माह पहले नौकरी करने के लिए चाइना गया था। इसके बाद उसका परिवार मोबाइल पर लगातार सम्पर्क में रहता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा था। इस कारण घरवालों ने उसके साथ काम करने वाले स्टॉफ और अफसरों को फोन लगाया तो उन्होंने बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है।

चीनी युवतियों और स्टॉफ पर हत्या का आरोप

प्रबल के परिजनों का कहना है कि प्रबल पढ़ा लिखा और होनहार बेटा था। उसे चीन से आफर आया तो सभी ने उसके बेहतर भविष्य की कल्पना करते हुए उसे भेज दिया था। उससे आए दिन बात होती थी। आखरी बार 20 दिसंबर को उससे बात हुई थी। प्रबल ने बताया था कि उसका पैसों के लेनदेन को लेकर अफसरों से विवाद चल रहा है। ऐसे में परिजनों ने हत्या का कारण योग सेंटर ऑनर सू- चाइन व मिस रोजी को बताया है। उनका मानना है कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फांसी पर लटकाया गया है।

यह भी पढ़ें: शादी से पहले मां बन गई नाबालिग, प्रेम प्रसंग में बनाए शारीरिक संबंध, बच्ची होते ही बेरहम हुई लड़की

 

शव के लिए परेशान घरवाले

अपने बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिजनों ने चीन से अपने बेटे के शव को लाने के लिए भारतीय दूतावास में संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उसका शव इंडिया लाने में करीक एक से डेढ़ माह का समय लगेगा। ऐसे में प्रबल के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें: कौन हैं एमपी के सबसे रईस मंत्री, जिन्होंने वेतन भत्ता लेने से किया इंकार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia