
Raja Bhoj Airport Bhopal : पूरे भारत में इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन के चलते लाखों यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ा। उड़ाने रद्द होनें की वजह से देशभर के एयरपोर्ट्स पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग अपने जरूरी कामों से यात्रा नहीं कर सके। लेकिन इसी बीच सबसे बुरी स्थिति भोपाल की एक दुल्हन की थी, जिसे 7 फेरे लेने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन उसकी फ्लाइट रद्द थी। तो आइए जानते हैं, फिर क्या हुआ...
भोपाल से इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने से सबसे ज्यादा दुखी, डॉ. गुंजन थीं, जिनका रविवार को दिल्ली में शादी होने थी। दूल्हा और उनका पूरा परिवार दुल्हन का दिनभर इंतजार करता रहा, लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सकीं। आखिर में गुंजन का परिवार ट्रेन और टैक्सी बुक करने के लिए प्रयास करती रहे। वहीं भोपाल एयरपोर्ट पर एक नवविवाहिता जोड़ा हनीमून के लिए गोवा जा रहा था। लेकिन उड़ाने रद्द होनी की वजह से कपल आगे की यात्रा के लिए प्लान बनाता रहा।
एयरलाइन इंडिगो की उड़ानें रद्द होने की वजह से मध्यप्रदेश में हजारों यात्री फंस गए हैं। बता दें कि इंदौर, भोपाल और जबलपुर मिलाकर 65 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। वहीं शुक्रवार रात तक भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पर हजारों यात्री इंतजार करते रहे कि कब उनकी फ्लाइट आएगी और तब वह उसमें सफर करेंगे। कई यात्रियों को बेवजह भोपाल में होटल और ट्रांसपोर्ट के चलते खर्चा करना पड़ रहा है। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण एयरपोर्ट के आपास के सभी होटल फुल हो गए हैं। जो खाली हैं उनके रेट भी डबल हो चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।