झुमके ने ले ली 28 साल की रोशनी की जान, पति ने एक साल पहले ही लगा ली थी फांसी

इंदौर में एक 28 साल की महिला की मौत कान के झुमके के कारण हो गई है। इस महिला के पति ने एक साल पहले फांसी लगाकर जान दे दी थी। अब महिला की मौत से उसका पूरा परिवार खत्म हो गया है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक महिला घर में पोंछा लगा रही थी। तभी उसके कान का झुमका कूलर से टकरा गया और करंट लगने के कारण वह कूलर से ही चिपककर मर गई। घरवालों को इस बात की जानकारी लगती, इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

ये था पूरा मामला

Latest Videos

दरअसल घर में रखे कूलर में करंट आता था। इसलिए सभी उसे बहुत ध्यान से चलाते थे। चूंकि जब महिला पोंछा लगा रही थी, तब लाइट गई हुई थी। इस कारण वह बेफिक्र होकर पोंछा लगा रही थी लेकिन उसके क्या पता था कि अचानक लाइट आ जाएगी। ऐसा ही हुआ अचानक लाइट आई। उसी दौरान उसने पोंछा अच्छे से लगाने के चक्कर में हाथों से कूलर को पीछे किया, तभी उसके कान का झुमका भी कूलर से टच हो गया। इस कारण महिला दोनों तरफ से करंट की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

तेजाजी नगर का मामला

ये मामला इंदौर के तेजाजी नगर का है। बताया जा रहा है कि रोशनी के पति सूरज ने एक साल पहले ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। अब उसकी पत्नी भी करंट की चपेट में आकर नहीं रही। ऐसे में रोशनी का पूरा परिवार समाप्त हो गया। रोशनी पोंछा लगाकर जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। तो उनके पिता देखने के लिए बाहर आए। तो उन्होंने देखा कि रोशनी कूलर से चिपकी हुई थी। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला का मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।