इंदौर रामनवमी हादसे का ताजा अपडेट: पहली बार अंदर हुआ हवन और धंस गई बावड़ी, 35 मौत

Published : Mar 31, 2023, 07:09 AM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 09:44 AM IST
 Ram Navami Indore accident

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दौरान हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है। 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी के दौरान हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 35 हो चुकी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पूजा के दौरान मंदिर की बावड़ी पर रखे पत्थर अचानक से टूट गए थे। इससे उस पर बैठे लोग नीचे बावड़ी में गिर गए थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पहली बार मंदिर के अंदर हवन रखा गया था।

1.यह मंदिर प्रत्येक वर्ष रामनवमी पर अपने भव्य उत्सव के लिए प्रसिद्ध है। यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंदिर की प्राचीन बावड़ी की छत पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई थी, तभी लोगों के वजन के नीचे छत गिर गई।

2.SDRF और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जो लोग गिर गए थे उन्हें बचाने और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

3. रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन रातभर जारी रहा। बावड़ी से देर रात 12 से 1.30 बजे के बीच 16 शव और निकाले गए थे। इसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 35 हो गया है।

4.रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आर्मी ने भी मोर्चा संभाल रखा है। हादसे में 40 से अधिक लोग बावड़ी में गिर गए थे।

5.यह बावड़ी करीब 40 फीट गहरी बताई जाती है। उसमें काफी पानी था। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सियों के सहारे कुएं से लोगों को निकाला।

6. SDRF के DIG महेशचंद्र जैन के अनुसार कुएं में ज्यादा पानी होने से कुछ साफ दिखाई नहीं दे रहा था। इसके बाद पानी को मोटर लगाकर लगातार खाली किया गया।

7.जैन के अनुसार, SDRF, NDRF, आर्मी की टीम, पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू में लगी हैं। शुरुआत में 20 लोगों को बावड़ी से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल भेजा गया।

8.कलेक्टर ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है। मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण शर्मा के अनुसार, हादसा दोपहर 12 बजे के आसपास हुआ। उस समय रामनवमी की आरती चल रही थी।

9. हैरानी की बात यह है कि हर बार हवन बाहर होता था, लेकिन इस बार मंदिर नया बन रहा है, लिहाजा हवन अंदर कराना पड़ा।

10. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है। पीएमओ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

इंदौर बावड़ी हादसा...देखिए एक्सीडेंट की दर्दनाक तस्वीरें

इंदौर हादसा: पीएम मोदी ने ली घटना की जानकारी

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP के दो मजदूर दोस्तों की चमकी ऐसी किस्मत, पलभर में बन गए लखपति
जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य