
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक पिता अपने साथ तीन बच्चों को लेकर घर से निकला और एक डैम में कूद गया। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई और पिता और एक बेटी जिंदा बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
एक झटके में कूद गए तीनों बच्चे
दरअसल, यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर कुंदा नदी के तोरण डैम की है। जहां संजय नगर में रहने वाला बिलाल नाम का शख्स रविवार शाम चार बच्चों को लेकर डैम के पास पहुंचा था। इसी दौरान डैम पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह नहीं रुका। देखते ही देखते उसे छलांग लगा दी। गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को देकर बुलाया।
नदी में लगाई छलांग...लेकिन पिता के कपड़े थे सूखे
पुलिस ने तुरंत पहुंचकर रेस्क्यू चलाया और बिलाल और उसकी को सुरक्षित निकाल लिया। वहीं डैम में डूबने 6 वर्षीय फैजल और 4 वर्षीय अरहान की मौत हो गई। पुलिस ने पिता से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ सुसाइड करने की वजह के बारे में पूछा जा रहा है। वहीं इस मामले में बिलाल के साथियों का कहना है कि बिलाल भी पानी में डूबा था, लेकिन जिस वक्त उसे अस्पताल लाया गया उस दौरान उसके सारे कपड़े सूखे थे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।