मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान पूरा हो गया। युवा से लेकर महिला और बुजुर्गों तक ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बड़े ही उत्साह से लोगों ने अपना मतदान किया।
भोपाल. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 71.16 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा 82 प्रतिशत वोटिंग आगर -मालवा जिले में हुई है। लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 95 साल की दादी से लेकर 21 साले के युवा ने मतदान किया। लेकिन जिन लोगों ने वोट नही दिया है वह कैलाश और समीउल्लाह प्रेरणा ले सकते हैं। जिसमें एक की हाइट 30 इंच तो दूसरा साढ़े तीन फीट का है। लेकिन उन्होंने बिना किसी संकोच किए वोट डाली। साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील भी की।
30 इंच के कैलाश ठाकुर पहली बार किया मतदान
दरअसल, मंडला विधानसभा में के पोलिंग बूथ पर जब 30 इंच के कैलाश ठाकुर पहली बार मतदान करने के लिए पहुंचे तो लाइन में लगे लोग हैरत में पड़ गए। बता दें कि कैलाश का जन्म 22 अप्रैल 2005 को हुआ था, अब वह 18 साल के हो गए हैं। हाइट उनकी भले ही तीन फीट से कम हो लेकिन उनका हौसला एक हजार गुना ज्यादा था। पूरे जिले में उनका वोट डालना चर्चा का विषय बना रहा। साथ ही सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर में भी वायरल हो गईं। मतदान केंद्र पर हर किसी ने उनके साथ सेल्फी भी ली। कैलाश ने लोगों से मतदान करने की अपील भी की।
साढ़े तीन फीट के समीउल्लाह बने चर्चा का विषय
3.5 फीट के समीउल्लाह जब सीहोर विधानसभा सीट के ग्राम मुगीसपुर मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे तो उन्हें देखकर पोलिंग बूथ पर ड्यूटी में लगे अधिकारी भी हैरत में पड़ गए। लाइन में लगा हर वोटर उनके ही तरफ बड़े ध्यान से देख रहा था। लेकिन 56 साल के समीउल्लाह में लोकतंत्र के पर्व में शामिल होने का उत्साह था। उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारा जन्म से अधिकार है, तो इसे जरूर डालाना चाहिए। मैं अपने जिले और देश के लोगों से अपील करता हूं कि वह वोट देने के लिए घर से निकलें और उचित उम्मीदवार को वोट देकर सरकार बनाने में सहभागी बनें।