मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान बुरहानपुर जिले के नेपानगर से लोकतंत्र के महापर्व की एक शानदार तस्वीर सामने आई है। जो वोटिंग करने के लिए प्रेरित करती हैं। एक दंपत्ति अमेरिका से वोट डालने के लिए आया था।
बुरहानपुर, मतदान यानि लोकतंत्र का सबसे बड़ा महापर्व जिसमें सभी लोगों को खुशी-खुशी शामिल होना चाहिए। क्योंकि वोट डालना आपका अधिकार है और इससे वंचित नहीं रहें। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसी खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जो हर किसी को वोटिंग करने के लिए प्रेरित करती हैं। वोट डालने के लिए दो दंपत्ति का जोड़ा अमेरिका से चलकर एमपी आया हुआ है। एक कपल बुरहानपुर तो दूसरा शाजापुर पहुंचा है। जहां दोनों शुक्रवार सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और अपन-अपना वोट डाला।
वोटिंग से पहले कैलिफोर्निया से नेपानगर पहुंचा कपल
दरअसल, अपेक्षित शाह अपनी पत्नी अंशुल शाह के साथ नेपानगर में मतदान करने आए हुए हैं। वह अमेरिका के कैलिफोर्निया में जॉब करते हैं। अपेक्षित कहना है कि वह कई साल से अमेरिका में रह रहे हैं, जिसके कारण कई चुनावों में मतदान नहीं कर पाए थे। कई बार सोचा भी, लेकिन आ नहीं पाता था। इस बार वोटिंग से पहले ही पत्नी के साथ नेपानगर पहुंच गया था।
जब लाइन में लगा अमेरिका से आया कपल तो देखते रहे लोग
अपेक्षित शाह का कहना है कि हर नागरिक को वोट जरूर डालना चाहिए। क्योंकि यह अधिकार आपसे कोई ओर नहीं ले सकता है। आपके एक वोट से आप अच्छी सरकार का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा- सालों से हर चुनाव में जॉब के कारण मैं मतदान करने नहीं आ पाता था। इस बार मैं मतदान से पहले ही नेपानगर पहुंच गया। दोनों शुक्रवार सुबह मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। विदेश में लग्जरी लाइफ और लाखों रूपए की नौकरी होने के बाद भी यह कपल वोट डालने के लिए जब लाइन में लगा तो लोग देखते रह गए। अपेक्षित कैलिफोर्निया में माइक्रोसाफ्ट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम करते हैं।
अमेरिका से वोट डालने आया दूसरा कपल
दूसरा कपल अवि दुबे और उनकी पत्नी प्रगति दुबे हैं, जो अमेकिरा के सिएटल में रहते हैं। दोनों पति-पत्नी ने शाजापुर जिले में लाइन में लगकर अपना मतदान किया। अवि अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। बता दें कि यह कपल दिसंबर में भारत आने वाला था, लेकिन वोट डालने के लिए वह एक महीने पहले ही भारत आ गए। उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील भी की।