ग्वालियर में फिल्मी अंदाज में लड़की का अपहरण: विलेन आए और युवती को उठाकर ले गए...देखते रहे सब

Published : Nov 20, 2023, 04:40 PM IST
Gwalior News

सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से क्राइम की शॉकिंग घटना सामने आई है। जहां बस स्टैंड पर भीड़ के सामने एक युवती का दिनदहाड़े अपहरण हो गया और लोग उसे देखते रहे किसी ने उसकी जान नहीं बचाई।

ग्वालियर, मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। दिनदहाड़े लूटपाट और मर्डर कर दिए जा रहे। अब ग्वालियर में एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। बस स्टैंड पर नकाबपोश दो बदमाश बाइक से आए और युवती को जबरन बाइक पर ले गए। हैरानी की बात यह है कि मौके पर कई लौग मौजूद थे, लेकिन किसी की हिम्मत उस महिला को बचाने और आरोपियों को पकड़ने की नहीं हुई।

फिल्मी अंदाज में लड़की को उठाकर ले गए गुंड़े

दरअसल, यह घटना सोमवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। जब एक परिवार भिंड से ग्वालियर आया हुआ था। बस जैसे ही स्टैंड पर रूकी तो परिवार के लोग सामान उतारने लगे, इसी बीच महिला एक छोटे बच्चे को लेकर टॉयलेट करने के लिए एक पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी। तभी हथियार लहराते हुए बाइक से दो बदमाश आए और महिला का अपहरण कर ले गए। कोई बचाने तो नहीं आयाय, लेकिन यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने बताई अलग ही कहानी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगाल आरोपियों की पहचान की जा रही है। लेकिन अभी तक आरोपी हाथ नहीं गले हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला भिंड जिले के अवसार थाने इलाके की रहने वाली है। वह ग्वालियर अपने एक रिश्तेदार के घर आई थी। उसके साथ परिवार के और लोग भी मौजूद हैं। मामले की जांच कर रहे ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि मामला प्रेमप्रसंग का भी हो सकता है। क्योंकि इससे पहले भी यहां की एक युवती का इसी तरह अपहरण हुआ था। बाद में पता लगा कि गांव का एक लड़का युवती से प्यार करता था लेकिन परिवार शादी को राजी नहीं था। जिसके कारण उसने इस तरह की घटना को अंजाम दिया।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert