Lok Sabha Election 2024 एग्जिट पोल पर MP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया

Published : Jun 02, 2024, 09:59 AM ISTUpdated : Jun 02, 2024, 10:05 AM IST
Mohan-Yadav-reaction-on-Lok-Sabha-Election-2024-exit-poll

सार

लोकसभा इलेक्शन 2024 एग्जिट पोल में NDA को 350+ सीटें मिलती दिख रहीं है। इन नतीजों के बाद MP के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना रिएक्शन दिया है।

1 जून को लोकसभा इलेक्शन 2024 के आखिरी फेज के मतदान के बाद विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल में NDA को 350+ सीटें मिलती दिख रहीं है। एग्जिट पोल के नतीजों के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा- 'यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था 'फिर एक बार मोदी सरकार'....अभी तक के जो रुझान आ रहे हैं, वो अपने आप में अत्यंत आनंददायी है।'

आगे उन्होंने कहा- यद्यपि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है। अभी रुझान आया है, चार तारीख को रिजल्ट भी आएगा। रुझान में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें आ रही है। साथ ही देशभर में एनडीए की सीतें 370 से ऊपर जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो कहा था, वो करके दिखा रहे हैं। मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा। मेरी अपनी ओर से बधाई।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील