महाकाल के दर पर भक्त की मौत, अयोध्या से आए थे दर्शन करने, कुबरेश्वर धाम के बाद पहुंचे थे उज्जैन

Published : Jun 01, 2024, 04:08 PM IST
mahaka darshan

सार

भगवान राम की नगरी अयोध्या से पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। उसकी मौत बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलते ही हो गई है।

उज्जैन. एमपी के उज्जैन शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकले एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। वे गश खाकर नीचे गिरे, इसके बाद दोबारा उठ नहीं सके। उनकी इस प्रकार अचानक मौत होने से हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोग भी ये घटना देखकर हैरान रह गए।

अयोध्या से आया था पूरा परिवार

जानकारी के अनुसार अयोध्या से शिवशरण कौशल अपने पूरे परिवार के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन करने के लिए निकले थे। वे पहले सीहोर मध्यप्रदेश में स्थित कुबरेश्वर धाम पहुंचे थे। जहां दर्शन के बाद वे उज्जैन आए थे। वे बाबा महाकाल सहित अन्य मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए थे। शिवशरण पूरे परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर के अंदर गए थे। दर्शन करने के बाद जैसे ही बाहर निकले गश खाकर गिरे और उनकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े घरवाले

शिवशरण की मौत के बाद उनके शव का पीएम कराया जाने लगा, लेकिन घरवालों ने साफ मना कर दिया। इसके बाद उन्हें काफी समझाया गया। जिसके बाद वे पीएम करवाने के लिए राजी हुए।

यह भी पढ़ें : एसयूवी में स्विमिंग पूल बनाकर सड़क पर दौड़ा दी कार, कारनामा देख लोग हैरान

नीं थी कोई बीमारी

घरवालों ने बताया कि शिवशरण को कोई बीमारी नहीं थी। उनकी अचानक मौत से सभी हैरान हैं। अब उनकी मौत की वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

यह भी पढ़ें : खूबसूरत एयर होस्टेस सुरभि खातून के प्राइवेट पार्ट से निकला 1 किलो GOLD

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा