मध्य प्रदेश चुनाव 2023: क्या मतगणना में बवंडर करेगी भाजपा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लग रहे आरोप

भोपाल में भाजपा मतगणना ट्रेनिंग मीटिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमे वोट काउंटिंग ट्रेनिंग के दौरान भाजपा नेता कार्यकर्ताओं से बवंडर करने की बात कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस अब भाजपा पर आरोप लगा रही है। 

 

भोपाल। आगामी 3 दिसंबर को मतगणना होनी है। ऐसे में कांग्रेस औऱ भाजपा और सभी पार्टियां मतगणना ट्रेनिंग के लिए मीटिंग कर रही हैं। भाजपा की ओर से दी जा रही मतगणना ट्रेनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैस जिससे राजनीति में हंगामा मच गया है। 

वीडियो में प्रत्याशियों से जगह न मिलने पर हंगामा करने की बात
वायरल वीडियो में ट्रेनिंग के लिए आए प्रत्याशियों और एजेंटों से काउंटिंग के दौरान पीछे न बैठने की बात कही जा रही है। यह भी कहा गया कि यदि आगे जगह न मिले तो बवंडर कर दीजिएगा। यह वीडियो अब कांग्रेस के लिए बड़ा मुद्दा बन गया है। इसे लेकर वह भाजपा पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रही है। 

Latest Videos

कांग्रेस ने वीडियो को लेकर भाजपा पर लगाए आरोप
कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर भाजपा पर हमला किया है। कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने यह वीडियो ट्वीट कर भाजपा को घेरने की कोशिश की है। उन्होंने लिखा है कि यह वीडियो भाजपा के षड्यंत्र का खुलासा करता है। यहां काउंटिंग एजेंट से मतगणना के दौरान बवंडर खड़ा करने की ट्रेनिंग दी जा रही है। भाजपा काउंटिंग के दौरान हंगामा खड़ा करना चाहती है। भाजपा चुनाव में जीत हासिल नहीं करना चाहती बल्कि लूटना चाहती है। लेकिन इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें धूल चटा देंगे। 

भाजपा की वोट काउंटिंग ट्रेनिंग के दौरान ये कहा गया
बीजेपी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों और पोलिंग एजेंटों को वोट काउंटिंग को लेकर ट्रेनिंग दी। भोपाल में भी प्रदेश भाजपा कार्यालय में काउंंटिंग के लिए सात विधानसभा सीट के प्रत्याशियों और एजेंट्स को ट्रेनिंग दी गई। इस दौरान कहा गया कि महापौर चुनाव के दौरान काउंटिंग में जो गलतियां हुई वह दोबारा नहीं होनी चाहिए। कांग्रेसियों से अलर्ट रहने की हिदायत दी गई।

पढ़ें MP Exit Poll Results 2023: मप्र में कांग्रेस को लग सकता है झटका, एग्जिट पोल में बीजेपी आगे

बवंडर करने के वीडियो पर बोली भाजपा 
भाजपा के बवंडर करने वाले वायरल वीडियो पर भाजपा ने अपनी सफाई दी है। बीजेपी प्रवक्ता शुभम शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने कभी भी मर्यादाएं लांघने का प्रयास नहीं किया है। जो बवंडर जनता ने काटा है उसका परिणाम एग्जिट पोल में देखने को मिला है। कांग्रेस केवल माहौल बना रही है।

भाजपा मीटिंग का वायरल वीडियो

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara