दोनों हाथों से तलवार भांजने में मास्टर हैं मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव, पुराना वीडियो वायरल (WATCH)

मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव तलवार भांजने में मास्टर हैं। तलवारबाजी करने का उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

Vivek Kumar | Published : Dec 12, 2023 4:27 AM IST / Updated: Dec 12 2023, 10:08 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिलने के बाद लोगों की नजर इस बात पर थी कि किसे सीएम की कुर्सी मिलती है। सोमवार को भाजपा ने सीएम के रूप में डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) के नाम का ऐलान किया तो लोग हैरान रह गए।

इसके बाद सोशल मीडिया पर मोहन यादव को लेकर चर्चाएं होने लगी। उनके पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। मोहन यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इसमें वह दोनों हाथों से तलवार भांजते दिख रहे हैं। मोहन यादव जिस कौशल से तलवार चला रहे हैं, लगता है उन्होंने इसकी पूरी ट्रेनिंग ली है। वह तलवार भांजने में मास्टर हैं।

Latest Videos

 

 

दिसंबर 2019 का है वीडियो

वायरल वीडियो दिसंबर 2019 का है। इसमें एक कार्यक्रम के दौरान मोहन यादव को दोनों हाथों से तलवार चलाते देखा जा सकता है। वह बेहद तेज रफ्तार से तलवार भांजते हैं। वीडियो उज्जैन जिले का बताया जा रहा है। वीडियो में लोगों को मोहन यादव का कौशल देख ताली बजाते देखा जा सकता है।

RSS के करीबी हैं मोहन यादव

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीन बार के विधायक हैं। उनकी छवि एक मुखर हिंदुत्व नेता की है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के करीबी हैं। मोहन यादव का जन्म 25 मार्च, 1965 को उज्जैन में हुआ था। उन्होंने छात्र नेता के रूप में अपना राजनीतिक जीवन शुरू किया था। शिवराज सिंह की सरकार में वह मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री बने थे। उन्होंने हिंदू महाकाव्य 'रामचरितमानस' को कॉलेजों में एक वैकल्पिक विषय बनाने जैसी पहल की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- डॉ.मोहन यादव बनाए गए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान के कैबिनेट में रहे हैं उच्च शिक्षा मंत्री

यादव के पास पीएचडी, एलएलबी और एमबीए की डिग्री है। वह 2004-2010 तक उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) के अध्यक्ष के रूप में काम करने सहित विभिन्न भूमिकाओं से जुड़े रहे हैं। उज्जैन के विकास में उनका योगदान, विशेषकर हर 12 साल में लगने वाले सिंहस्थ (कुंभ) मेले के दौरान उल्लेखनीय रहा है।

यह भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान ने ही विधायक दल की बैठक में लिया डॉ मोहन यादव का नाम , नए सीएम को खिलाई मिठाई

Share this article
click me!

Latest Videos

6 बदलाव घटा देंगे Breast Cancer का खतरा #Shorts
'विधायक जी! मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ दो, आपको वोट दिया था' #Shorts #Mahoba #ViralVideo
करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
Nayab Singh Saini Oath Ceremony: दूसरी बार हरियाणा के CM बने नायब सिंह सैनी
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश