मध्यप्रदेश में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है। यहां मालदीव से इंदौर लौटा एक परिवार के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि ये कोरोना कौन सा वैरिएंट है इसकी पुष्टि के लिए सेम्पल भेजे हैं।
इंदौर. ठंड के कहर के साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना भी अपना कहर बरपाने लगा है। यहां मालदीव से इंदौर आए एक महिला पुरुष को कोरोना की पुष्टि होने पर होम आइसोलेट किया गया। कोरोना वायरस की जांच करने के लिए सेम्पल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि आखिर इंदौर में सामने आए मरीजों में कौन सा वैरिएंट है। हालांकि प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है।
महिला पुरुष को किया होम आइसोलेट
मालदीव में अपने रिश्तेदारों के यहां जाकर आए इंदौर निवासी महिला पुरुष में कोरोना की पुष्टि हुई है। पुरुष की उम्र 38 वर्ष और महिला की उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है। स्वास्थ विभाग ने दोनों को होम आइसोलेट किया। हालांकि महिला का होम आइसोलेशन पूरा हो चुका है। उनमें कोरोना के लक्षण भी कम हो गए हैं। लेकिन पुरुष का होम आइसोलेशन चल रहा है।
12 दिन में फैला कोरोना का नया वैरिएंट
बताया जा रहा है कि कोरोना के नए वैरिएंट का पहला केस केरल में करीब 8 दिसंबर को सामने आया था। इसके बाद से महज 10 से 12 दिन में केरल में कोरोना का आंकड़ा सैंकड़ों में हो गया है। वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने दस्तक से दी है। ऐसे में स्वास्थ विभाग द्वारा सोशल डिस्टेसिंग और जरूरत पड़ने पर मास्क का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।
सीएम ने कहा सावधानी बरतें
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। प्रदेश में एडवाइजरी जारी कर दी है। जनता भी सावधानी बरतें, भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने पर सावधानी रखें। किसी प्रकार के लक्षण नजर आए तो तुरंत समीप स्थित अस्पताल जाकर दिखाएं।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में एयरपोर्ट और जंक्शन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, फ्लाइट और वंदे भारत ट्रेन को करेंगे रवाना
10 हजार से अधिक लोगों की मौत
आपको बतादें कि पहले कोरोना महामारी के कारण प्रदेश में 10786 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल केरल में एक व्यक्ति की मौत होना सामने आई है। वहीं एमपी में भी कोरोना से प्रभावित दो लोग सामने आ गए हैं। ऐसे में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: क्रिसमस पर बच्चे नहीं बनेंगे सांता क्लाज और क्रिसमस ट्री, सभी स्कूलों को जारी हुए आदेश