सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। जिसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही है।

अयोध्या. अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को किया जा रहा है। इससे पहले यहां बनकर तैयार हो चुके एयरपोर्ट और रेलवे जंक्शन का शुभारंभ किया जाएगा। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक साथ ही इनका शुभारंभ करेंगे। इसी दौरान मोदी फ्लाइट को रवाना करने के साथ ही वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ये है अयोध्या एयरपोर्ट का नाम

अयोध्या में तैयार हुए एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रखा गया है। इसी के साथ अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी शुभारंभ करेंगे। एयरपोर्ट के शुभारंभ के साथ ही 30 दिसंबर को सुबह करीब 11.20 बजे दिल्ली के लिए एक फ्लाइट को रवाना करेंगे। वहीं अयोध्या जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 8 किलो सोना चांदी और रत्नों से तैयार हुई रामलला की चरण पादुका

अयोध्या में तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

अयोध्या में रामलला के मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। इसलिए अयोध्या में भगवान राम के मंदिर सहित अन्य निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचकर यहां चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे। इस दौरान सीएम आदित्यनाथ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी के दौरे की तैयारियां भी शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया पर्चा खोलने का राज