देवास में विकास की बरसात, सीएम यादव ने दीं करोड़ों की सौगातें, अब कोई युवा बेरोजगार नहीं रहेगा!

Published : Oct 15, 2025, 10:48 AM IST
mp cm mohan yadav joins youths with employment and development projects

सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने देवास में 21 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की घोषणा की। 87 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, 237 करोड़ की जलप्रदाय योजना और किसानों को 24 करोड़ रुपए की सहायता राशि दी गई।

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मध्यप्रदेश तेज कदमों से आगे बढ़ रहा है। देवास जिला मंगलवार को उस विकास का साक्षी बना, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक साथ दर्जनों योजनाओं का लोकार्पण और शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में “गरीब कल्याण” और “स्वदेशी” को आधार बनाकर भारत विश्व की शीर्ष अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।

डॉ. यादव ने बताया कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार गरीब से गरीब नागरिक के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों को हर महीने वित्तीय सहायता दी जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता मिली है।

यह भी पढ़ें: उन्नाव में इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का प्रयास, मेटा अलर्ट से यूपी पुलिस ने 16 मिनट में बचाई युवक की जान

देवास को विकास की सौगातें

  • 237 करोड़ की नेमावर समूह जलप्रदाय योजना का लोकार्पण
  • 34 करोड़ की लागत से सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन समर्पित
  • 87 करोड़ की लागत के 62 विकास कार्यों का लोकार्पण और 18 का भूमिपूजन
  • युवाओं के लिए देवास जॉब पोर्टल का शुभारंभ
  • 50 हजार किसानों को सिंगल क्लिक से 24 करोड़ रुपये का अंतरित भुगतान

प्रदेश के 21 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया

मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि राज्य में अब तक 21 लाख युवाओं को अशासकीय नौकरियों और विभिन्न रोजगार योजनाओं से जोड़ा गया है। इसके अलावा, लगभग 1 लाख सरकारी पदों की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने कहा कि देवास जिला कृषि के क्षेत्र में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ने की क्षमता रखता है। साथ ही सोनकच्छ क्षेत्र में 50 हजार क्षमता की गौशाला आरंभ करने की जानकारी दी और बताया कि बड़ी गौशालाओं को 10 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा।

किसानों और फसलों के लिए राहत

पीला मोजेक से प्रभावित सोयाबीन फसलों के किसानों को घाटे की भरपाई के लिए भावांतर योजना लागू की गई है। राज्य सरकार ने सोयाबीन का 5328 रुपए प्रति क्विंटल मूल्य सुनिश्चित किया है। साथ ही देवास जिले के 50 हजार किसानों को 24 करोड़ रुपए खातों में अंतरित किए गए हैं।

स्वदेशी से रौशन होगी दीपावली

मुख्यमंत्री ने जनसभा में अपील की कि आगामी दीपावली पर्व पर सभी नागरिक स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा, “सच्चा रामराज्य तभी आता है जब हर घर में उजाला हो और हर व्यक्ति को समान अवसर मिले।” राज्य सरकार अपने सनातन संस्कृति के पर्वों को गर्व और उल्लास के साथ मना रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव का बागली आगमन पर नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। रोड शो सांदीपनि विद्यालय पर संपन्न हुआ, जहां डॉ. यादव ने नवनिर्मित विद्यालय भवन का अवलोकन कर बागलीवासियों को शुभकामनाएं दीं। 34 करोड़ 49 लाख रुपये लागत से बने इस विद्यालय भवन को उन्होंने “क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य का प्रतीक” बताया।

यह भी पढ़ें: Cough Syrup Deaths: डॉक्टर ने 10% कमीशन के लालच में बच्चों को दिया जहर, वाह रे धरती के भगवान!

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर