Vote के लिए बंट रहे नोट, पैसा लेने लगी लोगों की लाइन, BJP ही नहीं Congress भी बांट रही केश

Published : May 02, 2024, 01:18 PM ISTUpdated : May 02, 2024, 01:30 PM IST
500 rupees

सार

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल जमकर पैसा बांट रहे हैं। ये हम नहीं कह रहे हैं। लेकिन ये बात लोकसभा चुनाव के दौरान सामने आ रही है। कहीं वोट के नाम पर पैसा बांटने की बात तो कहीं भीड़ एकत्रित करने के लिए पैसा बांटने की बात सामने आ रही है।

शिवपुरी. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले पैसे बांटने के फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि ये पैसे किस बात के बांटे जा रहे हैं। इसका दावा हम नहीं कर रहे हैं। लेकिन लोगों का मानना है कि ये पैसे मतदाताओं को लुभाने के लिए ही बांटे जा रहे हैं। आई जानते हैं क्या मामला है।

शिवपुरी में भाजपा नेता का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक भाजपा नेता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो भाजपा नेता अरविंद वेडर का बताया जा रहा है। उनके साथ सिरसौद भाजपा मंडल के अध्यक्ष हुकुमचंद लोधी भी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिरसौद गांव में उमा भारती की सभा हुई थी। जिसके बाद भाजपा नेता द्वारा भीड़ के बीच लोगों को 500 500 रुपए के नोट बांटे जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये पैसा पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए बांटा जा रहा है। जबकि भाजपा नेता अरविंद वेडर का कहना है कि ये सभा के बाद टेंट, लाइट वालों का हिसाब करने के दौरान का है। ये पैसा सभा में लगी लाइट, टैंट, माइक स्पीकर आदि वालों को बांटकर उनका हिसाब किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें : चुनाव से पहले कुएं में कूदे कांग्रेस प्रत्याशी, एक के बाद एक ने लगाई छलांग, जानिये क्यों...

सिरोंज में पैसे बांटने वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के सिरोंज में एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक महिला दूसरी महिलाओं को पैसों का लालच देकर कांग्रेस की सभा में शामिल होने का लालच दे रही है। बताया जा रहा है कि विदिशा जिले के सिरोंज में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की जनसभा में महिलाओं को एकत्रित करने के लिए कांग्रेस नेत्री राम दुलारी का ये वीडियो है। जो पैसों का लालच देकर महिलाओं को जनसभा में चलने के लिए तैयार कर रही है। वह सिर्फ महिलाओं को दो घंटे के लिए चलने के पैसे दे रही थी। इस दौरान वहीं खड़ी महिलाएं ये भी कहती नजर आ रही है कि कितने पैसे मिलेंगे। हालांकि कांग्रेस नेताओं का साफ कहना है कि ये वीडियो फर्जी है। कांग्रेस की छबि खराब करने के लिए ये वीडियो वायरल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : शादी के 17 साल बाद प्रेमी प्रेमिका ने किया ऐसा काम, आफत में पड़ गई 12 बच्चों की जान

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी