भोपाल में वंदे भारत को हरी झंड़ी दिखाकर पीएम ने क्यूं कहा-ये मोदी तो 'अप्रैल फूल' बना रहा है और चल पड़ी ट्रेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल की रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश की 11वीं और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। PM ने इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भोपाल का दौरा किया। इस दौरान वो तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल हुए। करीब 5 घंटे बैठक में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ने देश की 11वीं और मध्यप्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया। पीएम ने ट्रेन में सफर करने वाले बच्चों से बातचीत भी की।

इंदौर हादसे में मारे गए लोगों को पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Latest Videos

मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद भोपाल की जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा- ‘’सबसे पहले रामनवमी के दौरान इंदौर मंदिर में जो हादसा हुआ, मैं उसके प्रति अपना दुख व्यक्त करता हूं। इस हादसे में जो लोग असमय हमें छोड़ गए, उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। जो श्रद्धालु जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को पीएम ने बताया ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री ने कहा- आज मध्यप्रदेश को अपनी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिली है। इससे भोपाल और दिल्ली का सफर और तेज हो जाएगा। यह ट्रेन प्रोफेशनल्स के लिए, नौजवानों के लिए, कारोबारियों के लिए नई-नई सुविधा लेकर आएगी। रेलवे के इतिहास में बहुत कम ऐसा हुआ होगा कि एक ही स्टेशन पर इतने कम अंतराल में किसी प्रधानमंत्री का दोबारा आना हुआ हो।

कुछ लोगों का संकल्प- मोदी तेरी कब्र खुदेगी

पीएम ने कहा- 2014 के बाद से देश में कुछ लोग ठानकर बैठे हैं कि मोदी की छवि धूमिल करेंगे। इन लोगों ने भांति-भांति के लोगों को सुपारी दे रखी है। खुद भी मोर्चा संभाले हुए हैं। इनका साथ देने के लिए कुछ लोग देश के अंदर हैं, तो कुछ बाहर भी बैठकर अपना काम कर रहे हैं। लेकिन मैं बता देना चाहत हूं कि आज हर भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है, इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं। रोज नए नए पैतरें अपना रहे हैं। अब संकल्प लिया कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी।

 

 

पीएम ने कहा- मेरा सौभाग्य है कि मैंने वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण किया

पीएम ने कहा- यह आयोजन जिस आधुनिक और भव्य रानी कमलापित स्टेशन पर हो रहा है, उसका लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आप सबने मुझे दिया था। मुझे यहां से दिल्ली के लिए भारत के आधुनिकतम वंदे भारत ट्रेन को रवाना करने का अवसर दिया है।

ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है…

पीएम ने मजाकिया लहजे में कहा- कांग्रेस एक ही परिवार को देश का प्रथम परिवार मानती रही। आज एक अप्रैल के इस कार्यक्रम पर हमारे कांग्रेस के मित्र यह बयान ज़रूर देंगे कि ये मोदी तो ‘अप्रैल फूल’ बना रहा है। लेकिन आप देखिए...एक अप्रैल को ही यह ट्रेन चल पड़ी है। यह हमारे कौशल, सामर्थ्य और हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है।

देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा

उन्होंने कहा- रेलवे स्टेशनों का आधुनिकरण किया जा रहा है। देश के 6,000 स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी जा रही है। देश के 900 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाने का काम पूरा हो चुका है। 2014 में आपने जब मुझे सेवा का मौका दिया, तो मैंने तय किया कि अब रेलवे का कायाकल्प होकर रहेगा। बीते 9 सालों में हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि भारतीय रेल दुनिया का श्रेष्ठ रेल नेटवर्क कैसे बने। आजादी के बाद उन्हें बना-बनाया रेलवे नेटवर्क मिला था, अगर तब की सरकारें चाहती तो बहुत तेजी से रेलवे को आधुनिक बना सकती थीं, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ के लिए रेलवे के विकास को ही बलि चढ़ा दिया गया। हाल तो यह था कि आजादी के दशकों बाद भी हमारे नॉर्थ-ईस्ट के राज्य रेलवे से नहीं जुड़े थे।

 

मोदी जी के आगमन से प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय

प्रधनमंत्री मोदी के स्वागत से पहले सीएम शिवराज ने सोशल मीडिया पर लिखा- प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधार कर वो प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं । मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

वंदे भारत के स्वागत में रानी कमलापति स्टेशन दुल्हन की तरह सजा

राजधानी भोपालवासियों को आज पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा दिया। दोपहर करीब तीन बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम ने ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया।  वंदे भारत के स्वागत में रानी कमलापति स्टेशन दुल्हन की तरह सज गया। आज प्लेटफार्म नंबर 1 से आम लोगों के लिए एंट्री बंद रहा। बता दें कि मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस आज से भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नयी दिल्ली के बीच शुरू हो रही है। वदें भारत ट्रेन देश में शुरू होने वाली 11वी ट्रेन है।

भोपाल में पीएम का रोड शो हुआ रद्द

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज भोपाल में रोड शो होने वाला था। लेकिन इंदौर में हुए दर्दनाक हादसे की वजह से रोड शो को रद्द कर दिया गया है। वहीं इसी के चलते प्रधानमंत्री का स्टेट हैंगर पर होने वाला पुष्प वर्षा का स्वागत भी केंसिल हो गया है। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता पीएम के वेलकम करने की कतार में थे।

पीएम मोदी की भोपाल में कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर तैनात जवान

प्रधानमंत्री के भोपाल में आगमन के कारण पूरे शहर में प्रशासन की तरफ से शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए । चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अलावा अन्य फोर्स भी तैनात रहे। करीब 5 हजार पुलिस बल की तैनाती शहरभर में किया गया है। 30 IPS को सुरक्षा का जिम्मा मिला हुआ है। वहीं पीएम के आने से करीब दो घंटे पहले से और जाने के बाद तक शहर का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया ।

 

यह भी पढ़ें-भोपालवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात देंगे नरेन्द्र मोदी, इंदौर में हुए हादसे के बाद नहीं होगा रोड शो, जानिए PM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts