
रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राकेश चौधरी नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बुलबुल की गला दबाकर हत्या कर दी। यह घटना झर-संदला गांव की है, जहां 15 दिसंबर को इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया। पुलिस का इस घटना का खुलासा और भी चौंकाने वाला है।
रतलाम के झर-संदला गांव निवासी राकेश कुमार चौधरी की पत्नी बुलबुल उसे अक्सर पार्टी में जाने से रोकती थी और उसे अपने पति के दूसरी महिलाओं से संबंध होने का शक रहता था। इसी वजह से पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे। राकेश का कहना था कि उसकी पत्नी अनायास ही उस पर शक करती थी। जिससे वो तंग आ चुका था।
हत्या के बाद आरोपी राकेश ने अपने परिवार और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी ने खुद अपना गला दबाकर आत्महत्या की है। हालांकि, पुलिस को शुरू से ही उस पर शक था।
पुलिस ने आरोपी राकेश चौधरी के मोबाइल की गूगल सर्च हिस्ट्री खंगाली तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। राकेश ने गूगल पर सर्च किया था कि क्या पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी की जा सकती है? क्या इसके लिए तलाक लेना जरूरी है? उसने यह भी सर्च किया कि गला दबाने के बाद पोस्टमार्टम में क्या रिपोर्ट आती है और नाखून के निशान कैसे मिटाए जा सकते हैं?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम घुटने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बिलपांक थाना प्रभारी अयूब खान ने बताया कि गूगल सर्च हिस्ट्री और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह घटना घरेलू हिंसा और साइबर सबूतों के उपयोग के मामले में एक उदाहरण बन गई है।
ये भी पढ़ेंं…
लाडली बहना योजना: 16 महीने बाद भी नए रजिस्ट्रेशन पर सस्पेंस बरकरार, जानें क्यों?
SDM का चपरासी बना ड्राइवर...रिश्वत का कर रहा था खेल...फंसा तो मैडम तक पहुंची आंच
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।