Published : Jun 15, 2025, 08:40 AM ISTUpdated : Jun 15, 2025, 08:41 AM IST
Raja Raghuvanshi murder case: राजा रघुवंशी की हत्या के बाद सोनम पांच दिन तक इंदौर में राज कुशवाह के घर छिपी रही। किराए का फ्लैट, पुलिस पर नजर और हर कदम प्लान के मुताबिक! मंगलसूत्र उतारने से लेकर स्कूटी किराए पर लेने तक—क्या सब कुछ पहले से तय था?
Honeymoon Trap: राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद सोनम रघुवंशी पांच दिन तक इंदौर के कुशवाह नगर स्थित राज कुशवाह के घर में छिपी रही। पुलिस की हलचल बढ़ने पर उसे हीराबाग कॉलोनी के किराए के फ्लैट में शिफ्ट किया गया, जहां से वह शिलांग पुलिस की गतिविधियों पर नजर बनाए रखे थी।
29
किराए का फ्लैट और ‘सेफ हाउस’ की सच्चाई
30 मई से 8 जून तक सोनम हीराबाग कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में रही, जिसे आरोपी राज ने अपने दोस्त विक्की के नाम से किराए पर लिया था। शिलांग से भागने के बाद सोनम को सुरक्षित ठिकाने की जरूरत थी, ताकि वो पुलिस से बच सके और अगली चाल सोच सके।
39
रात के अंधेरे में सोनम को क्यों निकाला गया?
राज की मां और बहनें गांव से लौटने वाली थीं। इससे पहले 30 मई की रात को करीब 12 बजे राज ने सोनम को घर से निकाल कर फ्लैट में पहुंचा दिया। पूरी प्लानिंग बेहद गोपनीय थी, ताकि कोई शक न हो। दोनों ने घटनाक्रम को सामान्य दिखाने की पूरी कोशिश की।
राजा को सोनम ने खुद हनीमून प्लान बताया और टिकट बुक कर लिए, लेकिन वापसी टिकट नहीं लिए। वो जानती थी कि वापसी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। स्कूटी किराए पर लेने का निर्णय, गेस्ट हाउस में लगेज रखना—सब कुछ एक बड़े षड्यंत्र की तैयारी लग रहा था।
59
पुलिस को गुमराह करने की योजना थी तैयार
राजा के भाइयों के बयानों को सोनम ने खुद को बचाने के हथियार की तरह इस्तेमाल करने की योजना बनाई। उसने तय किया कि वह शिलांग पुलिस को बताएगी कि उसे अपहरण कर बांग्लादेश ले जाया जा रहा था, ताकि मामला भटका रहे और वो खुद को निर्दोष साबित कर सके।
69
साजिश के किरदार और उनकी भूमिका
अचानक रास्ते में तीन लोग विशाल, आनंद और आकाश मिले। दरअसल पहले से तैयार थे। सोनम ने इनसे दोस्ताना व्यवहार शुरू किया ताकि राजा को कोई शक न हो। अगर राजा उस समय सतर्क हो जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी, लेकिन सब कुछ बेहद पेशेवर तरीके से हुआ।
79
मंगलसूत्र उतारा, ब्रेसलेट पहनाया – साजिश के इशारे
हत्या से पहले सोनम ने राजा को ब्रेसलेट और चेन पहनने को कहा, जिसे लेकर राजा की मां को पहले से शक था। राजा को खाई में गिराने से पहले सोनम ने मंगलसूत्र और अंगूठी उतार दी। ये संकेत थे कि अब वो शादी से नहीं, हत्या से बंधी थी।
89
राजा की मां को हुआ था शक, लेकिन...
सोनम ने राजा को सोने की चेन और ब्रेसलेट पहनकर हनीमून पर चलने को कहा। यह बात राजा की मां को खटक गई थी। उन्होंने सोनम की मां से बात कर चिंता भी जताई थी, लेकिन किसी ने गहराई से नहीं लिया। वहीं सोनम की चालें चलती रहीं—बिना किसी रोक-टोक।
99
तीनों हमलावर कैसे पहुंचे राजा के पास – आखिरी चाल
डबल डेकर बस रूट पर तीनों आरोपी पर्यटक बनकर पहुंचे और सोनम ने राजा से मिलवाया। पार्किंग यार्ड की तरफ जाते वक्त अगर राजा ने जरा भी शक किया होता तो शायद जान बच सकती थी। लेकिन सोनम की प्लानिंग और मासूमियत की परतों में सच्चाई का चेहरा दब गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।