शादियां बहुत होती हैं, लेकिन कुछ मीडिया की सुर्खियों में बन जाती हैं। ऐसी ही दिलचस्प शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिली। यहां अपने पहले पति की मौत के बाद तीन बच्चों की मां ने लव मैरिज कर ली। लव कपल की करीब महीनेभर पहले मुलाकात हुई थी।
छतरपुर. शादियां बहुत होती हैं, लेकिन कुछ मीडिया की सुर्खियों में बन जाती हैं। ऐसी ही दिलचस्प शादी मध्य प्रदेश के छतरपुर में देखने को मिली। यहां अपने पहले पति की मौत के बाद तीन बच्चों की मां ने दूसरी लव मैरिज कर ली। लव कपल की करीब महीनेभर पहले मुलाकात हुई थी। 5 मार्च को छतरपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत नगर पालिका द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में दोनों ने अपने नए जीवन की शुरुआत की। यह शादी इसलिए दिलचस्प रही कि क्योंकि इसमें दुल्हन के तीनों बच्चे भी शामिल हुए। खासकर, एक बच्ची तो गोद में थी।
1. पहले बता दें कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 2 पुनर्विवाह, एक निकाह समेत 38 बेटियों की शादी कराई गई।
2.सुशीला कुशवाह छतरपुर जिले के भीमकुंड की रहने वाली हैं। 10 साल पहले उनकी मुलाकात पनागर के सुशील से हुई थी।
3. इस प्यार को सुशील के परिजन पसंद नहीं करते थे। हालांकि फिर भी दोनों ने लव मैरिज कर ली। कपल के तीन बच्चे हुए। सबसे बड़ी लड़की 8 साल की प्रतीक्षा है। 4 साल का बेटा और सबसे छोटी सालभर की वैशाली है।
4.कहा गया कि तीन महीने पहले सुशील ने पारिवारिक कलह और कर्ज से परेशान होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया था।
5. सुशीला ने कहा कि तीन बच्चों की परवरिश करना उसके वश की बात नहीं थी। महीने भर पहले उनके गांव के करीबी गांव लखनगुंवा के अज्जू कुशवाह से उसकी मुलाकात हुई।
6. चूंकि अज्जू और सुशीला दोनों एक ही समाज के हैं, इसलिए समाज को इनकी शादी में कोई दिक्कत नहीं थी। अज्जू पहली ही नजर में सुशीला को दिल दे बैठा था।
7. अज्जू कुंवारा था। दोनों अकसर मिलने लगे। सबसे पहले अज्जू ने ही शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे सुशीला ने स्वीकार कर लिया।
8. समाज को इस शादी से भले कोई समस्या नहीं थी, लेकिन परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। ऐसे में दोनों ने परिजनों के के विरुद्ध जाकर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
9. 5 मार्च को हुई इस शादी में अज्जू का पूरा परिवार शामिल हुआ, लेकिन सुशीला की तरफ से सिर्फ उसके तीनों बच्चे मौजूद थे।
10. अज्जू ने कहा कि उसे पहली ही नजर में सुशीला पसंद आ गई थी। उसने कहा कि अब ये तीनों बच्चे उसकी जिम्मेदारी है। अज्जू ने कहा कि उनकी शादी को लेकर कोई कुछ भी सोचे, कोई फर्क नहीं पड़ता।
यह भी पढ़ें
जब 'जानेमन' के सिर पर खून सवार हुआ, किसी वेबसीरिज के Killer से कहीं अधिक खतरनाक तरीके से दी मौत
VHP-RSS के मंदिर में मुस्लिम कपल ने पढ़ा निकाह, न हुआ कोई दंगा-फसाद, बल्कि मिठाइयां बांटी गईं