छोटा शकील के साले की दिल का दौरा पड़ने से मौत, ऑर्थर जेल में काट रहा था सजा

गैंगस्टर छोटा शकील के साले आरिफ शेख की मुंबई की अर्थर जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। 

मुंबई। गैंगस्टर छोटा शकील के साले आरिफ शेख की शुक्रवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आरिफ शेख मुंबई की आर्थर जेल में सजा काट रहा था। अचानक उसे रात में सीने में दर्द की शिकायत पर शहर के जेजे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी सांसें थम गईं। आरिफ शेख को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरिफ पर अंडरवर्ल्ड डॉन और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और अपने बहनोई छोटा शकील की आतंकवादी गतिविधियों में मदद करने का आरोप था। 

एनआईए ने 2022 में किया था गिरफ्तार
छोटा शकील को टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने वर्ष 2022 में गिरफ्तार किया था। आरिफ पर कई आतंकी हमलों में और टेरर फंडिंग में लिप्त होने का आरोप था। दो साल से वह आर्थर जेल में सजा काट रहा था। बीती रात दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। हालांकि आरिफ के परिजनों का कहना है कि उसे हार्ट संबंधी कोई बीमारी नहीं थी। 

Latest Videos

पढ़ें हद है! केरल की महिला ने मुंबई आतंकी हमले को सही ठहराया, यहां देखें वीडियो

अदालत ने खारिज की थी बेल अर्जी
छोटा शकील के साले आरिफ शेख ने गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहाई के लिए कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की थी लेकिन उसे खारिज कर दिया गया था। कोर्ट का कहना था कि आरिफ क्योंकि दाऊद इब्राहिम के संगठित अपराध सिंडिकेट का मेंबर था इसलिए उसे बेल देना अनुचित होगा। आरिफ का आतंकी हमलों से कनेक्शन होना बड़े अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए जमानत अर्जी खारिज की जाती है। 

एनआईए ने दर्ज किया था केस
एनआईए ने आरिफ शेख को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था। उसे आतंकी फंड जुटाने के साथ लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा जैसे इंटरनेशनल टेररिस्ट ऑर्गेनाइजेशन के साथ मिलकर दहशत फैलाने के काम में सहयोग करने का आरोपी बनाया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़