वाइफ और 2 बच्चों को बैठाने के बाद बाइक नहीं संभाल सका SPG का जवान, सीधे नहर में गिरा, मोदी की सिक्योरिटी में था तैनात

महाराष्ट्र के नासिक जिले में मोटरसाइकिल से बैलेंस बिगड़ने पर इंडियन आर्मी का एक जवान नहर में गिर गया और डूब गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके साथ यात्रा कर रही पत्नी और दो बच्चे बाल-बाल बच गए।

Amitabh Budholiya | Published : Mar 11, 2023 4:43 AM IST / Updated: Mar 11 2023, 10:15 AM IST

18

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले में मोटरसाइकिल से बैलेंस बिगड़ने पर इंडियन आर्मी का एक जवान नहर में गिर गया और डूब गया। एक पुलिस अधिकारी ने  बताया कि उसके साथ यात्रा कर रही पत्नी और दो बच्चे बाल-बाल बच गए। 2011 में सीआईएसएफ में शामिल हुए गणेश गीते (36) अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर थे। पुलिस ने बताया कि करीब 20 घंटे के बाद उसका शव बरामद किया गया।

28

नासिक जिले के सिन्नार तालुका के मेंधी गांव के रहने वाले गीते 9 मार्च को अपनी पत्नी, 7 साल की बेटी और 18 महीने के बेटे के साथ शिरडी मंदिर गए थे। वहां से परिवार मोटरसाइकिल से लौट रहा था, जब वे दुर्घटनाग्रस्त हो गए। 

38

बाइक से सीधे नहर में गिरकर लापता हुए जवान का शव काफी खोजबीन के बाद मिला। करीब बीस घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय नागरिकों और रेस्क्यू टीम को सफलता मिली। गार्जियन मिनिस्टर दादा भुसे भी मौके पर पहुंचे थे।

48

 गणेश गीते को प्रधानमंत्री की स्पेशल टीम(Special Protection Group) में पोस्टेड किया गया था। गणेश गीते 24 फरवरी से छुट्टी पर थे।

यह भी पढ़ें-ये Shocking Video देखा क्या? होली की आड़ में जापानी लड़की से बदतमीजी, हुड़दंगियों ने पीठ पर फोड़े अंडे, पकड़कर पोता रंग

58

पुलिस ने बताया कि नासिक जिले के सिन्नर इलाके के रहने वाले गणेश गीते अपने परिवार के साथ शिरडी से घर लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक चोंधी शिवारा में गोदावरी राइट नहर में 9 मार्च की शाम करीब 6 बजे गिर गई।

यह भी पढ़ें-हे प्रभु-हे राम: जिस कार्यक्रम में सिंधिया और शिवराज से लेकर कई VVIP मौजूद थे, वहां से मंत्रीजी के जूते चोरी?

68

स्थानीय लोगों ने उनकी पत्नी और बच्चों को बचा लिया, लेकिन गणेश गीते नहर के तेज बहाव में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने एनडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया।

78

मौके पर पहुंचे मिनिस्टर को आक्रोशित लोगों ने घेर लिया। लोगों का आरोप है कि रात को नहर का पानी बंद क्यों नहीं किया गया?  ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर रात में नहर का पानी बंद कर दिया जाता, तो तक जवान जल्द मिल जाता।

88

रेस्क्यू टीम को 10 मार्च की दोपहर करीब तीन बजे जवान गणेश गीते का शव मिला। उनकी पत्नी का नाम रूपाली, बेटी कस्तूरी और बेटे का नाम अभिराज है। एसपीजी कमांडो गणेश सुखदेव गीते जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले का हिस्सा थे।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos