- Home
- States
- Madhya Pradesh
- हे प्रभु-हे राम: जिस कार्यक्रम में सिंधिया और शिवराज से लेकर कई VVIP मौजूद थे, वहां से मंत्रीजी के जूते चोरी?
हे प्रभु-हे राम: जिस कार्यक्रम में सिंधिया और शिवराज से लेकर कई VVIP मौजूद थे, वहां से मंत्रीजी के जूते चोरी?
- FB
- TW
- Linkdin
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मंत्रियों के साथ ये सब क्या हो रहा है? पिछले दिनों अशोकनगर में PHE मिनिस्टर ब्रजेंद्र सिंह को किसी शरारती तत्व ने खुजली पाउडर लगा दिया था। उस समय वे 'विकास यात्रा' पर निकले थे। अब ग्वालियर में भजन संध्या के दौरान प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर प्रभुराम चौधरी के कोई जूते लेकर चला गया।
मध्य प्रदेश के मंत्रियों के साथ चुनावी मोड में अजीबो-गरीब हादसे हो रहे हैं। ग्वालियर में 10 मार्च की शाम स्वर्गीय माधवराज सिंधिया की जयंती पर आयोजित भजन संध्या में पहुंचे मप्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के कोई जूते चोरी करके ले गया। जब मंत्रीजी कार्यक्रम से जाने को हुए और जूते नहीं मिले, तो उनका चेहरा देखने लायक था।
मंत्रीजी के जूते ऐसी जगह से चोरी हुए, जहां बड़ी संख्या में VVIP मौजूद थे। मंत्रीजी को जब जूते नहीं मिले, तो खुद मंत्री ही नहीं, उनका पूरा स्टाफ, वहां मौजूद पुलिसकर्मी और कार्यकर्ताओं ने जूते खोजना शुरू कर दिए। हर जगह देखा, कई लोगों के पैरों तक भी सरसरी नजर डाली। करीब आधा घंटे तक जूते ढूंढे़ जाते रहे, लेकिन वो नहीं मिले।
जब जूते नहीं मिले, तो एक कार्यकर्ता ने मंत्रीजी को अपने जूते उतारकर दिए। मंत्रीजी ने वो जूते पहने और बुरे मन से कार्यक्रम से रवाना हुए। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है।
स्व. माधवराव सिंधिया की 78वीं जयंती पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कटोराताल स्थित सिंधिया छत्री पर भजन संध्या रखी थी। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा मप्र सरकार के कई मंत्री मौजूद थे। जब भजन संध्या शुरू होने के कुछ देर बाद शिवराज सिंह वहां से रवाना हुए, तो पीछे-पीछे प्रभुराम चौधरी भी निकले, लेकिन उन्हें अपने जूते नहीं मिले।