महाराष्ट्र: विपक्षी दलों के बीच बनी बात, उद्धव उतारेंगे 21 उम्मीदवार, जानें कांग्रेस-NCP मिली कितनी सीटें

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर समझौता हो गया है। सूत्रों के अनुसार शिवसेना (उद्धव ठाकरे) 21, कांग्रेस 15 और NCP (शरद पवार गुट) को 9 सीटों पर प्रत्याशी उतारने का मौका मिल सकता है।

मुंबई। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर डील तय हो गई है। कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) और NCP (शरद पवार गुट) के बीच सीटों को लेकर बात बन गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। वहीं, कांग्रेस को 15 और शरद पवार के एनसीपी को 9 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का मौका मिलेगा। महाराष्ट्र में लोकसभा सीटों की संख्या 48 है।

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के गठबंधन MVA (Maha Vikas Aghadi) के बीच सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से बात चल रही थी। सूत्रों के अनुसार गठबंधन के सभी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) को 21 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने का मौका मिल सकता है। वहीं, कांग्रेस के पाले में 15 सीटें आने की उम्मीद है। इसी तरह शरद पवार के नेतृत्व वाले NCP को 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मौका मिल सकता है।

Latest Videos

प्रकाश आंबेडकर के VBA को मिल सकती है दो सीटें
प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले VBA (Vanchit Bahujan Aaghadi) को दो सीटें और राजू शेट्टी की स्वाभिमानी पक्ष को एक सीट मिल सकती है। सीट शेयरिंग को लेकर हुए समझौते की आधिकारिक घोषणा जल्द ही विपक्षी गठबंधन के सीनियर नेताओं द्वारा की जाएगी।

शिवसेना को 2019 के चुनाव में 18 सीटों पर मिली थी जीत

बता दें कि पिछले कुछ समय में महाराष्ट्र की दो पार्टियों में टूट हुई है। शिवसेना के दो टुकड़े हुए हैं। एक गुट का नेतृत्व उद्धव ठाकरे और दूसरे गुट का नेतृत्व सीएम एकनाथ शिंदे द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह NCP में भी टूट हुई है। एक गुट का नेतृत्व शरद पवार और दूसरे गुट का नेतृत्व अजीत पवार द्वारा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: जल्द 100 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है BJP, PM समेत इन बड़े नेताओं के होंगे नाम

2019 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना (अविभाजित) ने 23 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और 18 पर जीत दर्ज की थी। इनमें मुंबई साउथ सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट भी शामिल है। वहीं, कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन सिर्फ एक सीट चंद्रपुर जीत पाई थी। शरद पवार की पार्टी NCP (अविभाजित) 19 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और चार सीट जीते थे। भाजपा ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 23 पर उसे जीत मिली थी।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानें किस राज्य में हैं कितनी सीटें, 2019 में किस पार्टी ने किया कैसा प्रदर्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी