
मुंबई. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी लिव-इन पार्टनर की क्रूर तरीके हुई मर्डर मिस्ट्री मीडिया की सुर्खियों में है। इस इस मामले में पुलिस इन्वेस्टिगेशन में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। 56 वर्षीय मनोज साने पर अपनी 32 वर्षीय लिव इन पार्टनर सरस्वती रेड्डी का मर्डर करके उसके लाश के टुकड़े प्रेशर कुकर में उबालकर स्ट्रीट डॉग्स को खिलाने का आरोप है। इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि उसने पेड़ काटने वाली कटिंग मशीन चेनशॉ(chainsaw) से सरस्वती की लाश के टुकड़े किए थे।
मुंबई ठाणे लिव इन पार्टनर मर्डर मिस्ट्री, श्रद्धा वाकर जैसा हत्याकांड
किलर मनोज साने(Manoj Sane, जिसे शुरुआत में सैनी भी कहा गया) ने लिव इन पार्टनर सरस्वती रेड्डी (इसे वैद्य भी कहा जा रहा है) को मारने के बाद उसकी लाश के टुकड़े पेड़ काटने की कटर मशीन चेनशॉ(chainsaw) से किए थे। लाश काटते समय मशीन खराब हुई, तब वो 4 जून को उसे रिपेयर कराने भी ले गया था। पुलिस को शक है कि सरस्वती रेड्डी की हत्या 4 जून को हुई थी, हालांकि पता 7 जून को चला। पड़ोसियों ने जब उसे लगातार आवारा कुत्तों को कुछ अजीब सा मांस खिलाते देखा था, तब पुलिस को सूचित किया था।
बोरीवली स्थित कार्तिका एंटरप्राइजेज के मालिक ने एक मीडिया हाउस को बताया कि 4 जून को मनोज उनकी शॉप पर चेनशॉ की रिपेयर कराने आया था। उसकी चेन फिसल गई थी। उस समय मनोज शांत दिख रहा था। उसक हावभाव से ऐसा कुछ भी नहीं लगा कि वो मडर्र करके आया है।
उधर, नयानगर पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने पीड़िता के अधिकांश अवशेष बरामद कर लिए हैं।
मुंबई मीरा रोड शॉकिंग मर्डर, लिव इन रिलेशनशिप और शॉकिंग खुलासे
मनोज साने ने पुलिस पूछताछ में माना कि उसने सरस्वती की हत्या करने के बाद बिजली की आरी(चेनशॉ) से उसके शरीर के कई हिस्सों को काट डाला था। वह कुछ अवशेषों का निपटाने में कामयाब भी रहा। हालांकि वो अभी भी पुलिस को गुमराह कर रहा है।
साने ने पहले दावा किया था कि सरस्वती ने 4 जून को ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस डर से कि उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया जा सकता है, उसने पड़ोसियों या पुलिस को सचेत करने के बजाय शरीर से छुटकारा पाने की कोशिश की। फिर मनोज ने पुलिस को बताया कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। सरस्वती को बेवफाई का शक था।
मुंबई शॉकिंग मर्डर-लव सेक्स और धोखा, क्यों मामा-भांजी थे मनोज सानी और सरस्वती वैद्य
पुलिस के मुताबिक, मनोज सानी और सरस्वती वैद्ध के रिश्ते को लेकर अलग-अलग तरह की कहानियां सामने आ रही हैं। मनोज सानी ने अपनी बहनों को बताया कि सरस्वती से उसकी शादी कुछ साल पहले मंदिर में हुई थी। जबकि कुछ परिजन बताते हैं कि मनोज सानी रिश्ते में सरस्वती के मामा लगते हैं। हालांकि पुलिस को भी शादी का कोई सबूत हाथ नहीं लगा है।
हालांकि वसई-विरार आयुक्तालय के मीरा-भायंदर के पुलिस कमिश्नर जयंत बाजबले ने मृतक की तीन बहनों द्वारा दिए गए बयानों का हवाला देते हुए कहा, "कपल ने अपनी शादी को रजिस्टर्ड नहीं कराया था, लेकिन उन्होंने एक मंदिर में रस्में पूरी करके शादी की थी।"
वैद्य ने अपनी बहनों को शादी के बारे में बताया था, चूंकि उनके बीच उम्र का काफी फासला था, इसलिए इस कपल ने अपनी शादी को सार्वजनिक नहीं किया।
मीरा रोड लिव इन मर्डर स्टोरी, 8 जून को हुआ था मनोज सानी अरेस्ट
8 जून को गिरफ्तार किए गए आरोपी ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि वह HIV पॉजिटिव है और सरस्वती के साथ उसका कभी कोई शारीरिक संबंध नहीं रहा। बता दें कि सरस्वती ने पश्चिमी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक 'आश्रम' स्कूल (अनाथों के लिए स्कूल) में 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की और 18 साल की होने के बाद अपने रिश्तेदारों के यहां रहने के लिए मुंबई आ गई थी।
यह भी पढ़ें
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।