पुणे दर्शना पवार मर्डर मिस्ट्री: गर्लफ्रेंड कर गई MPSC में टॉप, पर बॉयफ्रेंड फेल हो गया, ट्रीट के बहाने किले पर ले गया और फिर?

महाराष्ट्र के पुणे के MPSC टॉपर दर्शना पंवार मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी कोई और नहीं, दर्शन का दोस्त सुधीर उर्फ राहुल हंडोरे ही है। दर्शना 12 जून को राहुल के साथ ट्रैकिंग विजिट पर जाने के बाद से लापता हो गई थी।

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में MPSC टॉपर दर्शना पंवार मर्डर मिस्ट्री का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उसकी हत्या का आरोपी कोई और नहीं, दर्शना का दोस्त सुधीर उर्फ राहुल हंडोरे ही निकला। पुणे ग्रामीण पुलिस ने राहुल हंडोरे की गिरफ्तारी के साथ मामले का खुलासा कर दिया। दर्शना 12 जून को राहुल के साथ ट्रैकिंग विजिट पर जाने के बाद से लापता हो गई थी। हंडोरे ने कथित तौर पर उसकी इसलिए हत्या कर दी थी, क्योंकि दर्शना ने उसके मैरिज प्रपोजल को अस्वीकार कर दिया था। पुलिस ने उसे अंधेरी रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया है। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

क्या है पुणे MPSC टॉपर दर्शना पवार मर्डर मिस्ट्री?

Latest Videos

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से बात करते हुए पुणे रूरल पुलिस कमिश्नर अंकित गोयल ने बताया कि 18 जून, 2023 को वेल्हे पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत गुंजवाने गांव में सतीचा माल के क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। शव के बगल में एक मोबाइल फोन, काला चश्मा, एक काला बैग और एक नीला जर्किन मिला था।

मृतका की पहचान 26 साल की दर्शना दत्तू पवार के रूप में हुई थी। दर्शना कोपरगांव की रहने वाली थी। 12 जून को दर्शना ने अपने परिवार को बताया था कि वह सिंहगढ़ किला देखने जा रही है। वह वापस नहीं लौटी, तो उसके पिता दत्ता दिनकर पवार ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस का जांच में पता चला कि राहुल हंडोरे दर्शना से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

महाराष्ट्र लोक सेवाा आयोग MPSC की टॉपर थी दर्शना पवार

राहुल को 21 जून को अरेस्ट किया गया था। पुलिस ने बताया कि राहुल ने 12 जून को दर्शन की हत्या कर शव को ऊंची पहाड़ी से नीचे फेंक दिया था। दर्शना ने हाल में महराष्ट्र लोक सेवा आयोग(MPSC) की टॉपर लिस्ट में तीसरे नंबर रही थी। उसने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट चुना था। दर्शना की हत्या के बाद से राहुल गायब था। दर्शना और राहुल दोनों के परिजनों ने क्रमश:14-15 जून को उनके मिसिंग होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दर्शना के पिता अहमदनगर में चीन मिल ड्राइवर हैं।

राहुल ने पुलिस को बताया कि दर्शना की शादी कहीं और तय हो गई थी। आरोपी भी सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था। हालांकि दोनों ने MPSC का एग्जाम दिया था, लेकिन राहुल क्लियर नहीं कर सका था।

यह भी पढ़ें

जनसुनवाई में SDM को धमकी देकर लौटे कपल ने खाया जहर, महिला की मौत, जेठ पर लगा चुकी थी Rape का इल्जाम

सूरत एक्सप्रेस में Rape में नाकाम 5 बदमाशों ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका, पढ़िए दिल दहलाने वाले क्राइम की 10 बड़ी बातें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना