सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कपल के सुसाइड से पहले वायरल हुए वीडिया ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो में कपल ने अपनी मौत के लिए मां-बाप, बड़े भाई समेत अपर कलेक्टर (एडीएम) को जिम्मेदार ठहराया है।

 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में एक कपल के सुसाइड से पहले वायरल हुए वीडिया ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो में कपल ने अपनी मौत के लिए मां-बाप, बड़े भाई समेत अपर कलेक्टर (एडीएम) को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है। कहा जा रहा है कि कपल ने जनसुनवाई में अपर कलेक्टर के सामने जहर खाकर मरने की धमकी दी थी।

इंदौर में सुसाइड से पहले की वीडियो: जनसुनवाई में धमकी देने वाले कपल ने सच में जहर खाया, महिला की मौत

चौंकाने वाला यह मामला इंदौर के कुंदन नगर का है। यहां रहने वाली 30 वर्षीय पूजा और उसके 35 वर्षीय पति हेमंत ने जनसुनवाई के बाद जहर खा लिया था। दोनों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पूजा की मौत हो गई। हेमंत की हालत भी गंभीर है।

पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार, पूजा का जेठ जेठानी और सास-ससुर से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार(20 जून) को दोनों कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे थे। कपल ने यहीं पर अधिकारियों के सामने सुसाइड करने की बात कही है। तब उन्हें अधिकारियों ने समझा-बुझाकर घर भेज दिया था।

इंदौर जनसुनवाई के बाद घर पहुंचे कपल ने खाया जहर

जनसुनवाई के बाद कपल घर पहुंचा और उसी दिन देर शाम दोनों ने एक वीडियो बनाकर जहर खा लिया। कपल ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। फिलहाल द्वराकापुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि पूजा के सास-ससुर पहले ही विवाद को लेकर एडीएम राजेश राठौर को आवेदन दे चुके थे। आवेदन में लिखा कि बेटा(हेमंत) आत्महत्या करने की धमकी देता है। शिकायत में यह भी कहा कि बुढ़ापा बिगाड़ने की धमकी देने के साथ बहू पूजा उनके बड़े बेटे(जेठ) पर रेप का झूठा आरोप लगाया है। द्वारकापुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज पर करवाई थी कि हेमंत मकान पर कब्जा करना चाहता है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

Exclusive: फैजान अंसारी से निकाह पढ़ने वालीं एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का खुलासा-मैं पंडित थी और रहूंगी, इस्लाम क्यों कबूलूंगी?

सूरत एक्सप्रेस में Rape में नाकाम 5 बदमाशों ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका, पढ़िए दिल दहलाने वाले क्राइम की 10 बड़ी बातें