बुजुर्ग पिता को खाट पर लादकर 14 किलोमीटर पैदल चला बेटा, पहुंचाया हॉस्पिटल

Published : Jul 27, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Jul 28, 2024, 12:03 AM IST
Hospital

सार

देश के रिमोट एरिया के गांवों में मूलभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं। शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य के लिए लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है। महाराष्ट्र के एक गांव में पिता को इलाज के लिए एक बेटे को उन्हें खटिया पर लादकर 14 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा।

गढ़चिरौली: देश दर्जनों गांव आज भी रोड कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। गढ़चिरौली के भाटपार गांव में कोई अगर बीमार पड़ जाए तो खटिया पर लादकर पैदल 14 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर जाने के लिए अलावा कोई उपाय नहीं है। गुरुवार को भाटपार गांव के एक आदिवासी व्यक्ति खेत में काम करते हुए घायल हो गया। बुजुर्ग पिता की जान बचाने के लिए बेटे ने लोगों की मदद से उनको खाट पर लादकर पैदल अस्पताल पहुंचाया। इलाज के बाद उनको खाट पर ही लादकर वापस लाना पड़ा। 

यह भी पढ़ें: FB पर शादी कर पाकिस्तान गई मुंबई की लड़की, लौटी तो पुलिस ने लिया रडार पर

खाट पर लादकर पहुंचाया अस्पताल, दवा कराकर खाट पर ही लौटे वापस

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिला, भामरागढ़ तहसील के भाटपार गांव के 67 वर्षीय मल्लू मज्जी गुरुवार को अपने खेत में काम करते समय घायल हो गए। अस्पताल गांव से करीब 14 किलोमीटर दूर था। नदी पर पुल नहीं होने की वजह से घायल को ले जाने का कोई साधन भी गांव में नहीं है। मल्लू के बेटे पुसु मज्जी ने गांव के लोगों से सहायता मांगी। मल्लू मज्जी को खाट पर लादकर पैदल ही गांववाले भामरागढ़ अस्पताल पहुंचे। बीच में एक नदी भी नाव से पार करनी पड़ी। काफी परेशानी झेलकर अस्पताल पहुंचे परिजन ने मल्लू को भर्ती कराया। डॉक्टर्स से परामर्श और दवा लेने के बाद खाट पर लादकर वापस लौट गए।

दरअसल, एक अदद पुल की कमी से भाटपार गांव मुख्यालय से कटा हुआ है। अस्पताल से लेकर किसी भी आवश्यकता के लिए लोगों को कम से कम 14 किलोमीटर पैदल और फिर नाव से नदी पारकर जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: 

कसाब को बिरयानी खिलाने वालों के साथ बाला साहेब के उत्तराधिकारी उद्धव: अमित शाह

महाराष्ट्र में बिना CM फेस के चुनाव लड़ेगी बीजेपी गठबंधन वाली महायुति सरकार, क्या हैं इसके सियासी मायने

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के टॉप-30 ग्रीन एयरपोर्ट्स में शामिल
छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक