भाई-भाभी के सुसाइड से दुखी शख्स ने अपनी अंगुली काटकर वीडियो किया वायरल, कहा- काटता रहूंगा एक अंग

Published : Aug 19, 2023, 09:31 AM ISTUpdated : Aug 19, 2023, 12:40 PM IST
Ullasnagar Couple Suicide Case

सार

महाराष्ट्र के उल्लासनगर में रहने वाले एक शख्स ने अपने भाई-भाभी को सुसाइड के लिए विवश करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से चौंकाने वाला कदम उठाया। उसने कैमरे के सामने अपनी एक अंगुली काटकर वीडियो वायरल कर दिया। 

मुंबई. महाराष्ट्र के उल्लहासनगर में रहने वाले एक शख्स ने अपने भाई-भाभी को सुसाइड के लिए विवश करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से चौंकाने वाला कदम उठाया। उसने कैमरे के सामने अपनी एक अंगुली काटकर वीडियो वायरल कर दिया। धनंजय ननावरे ने अपनी कटी अंगुली महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजी है। साथ ही लिखा कि अगर उसके भाई-भाभी को सुसाइड के लिए मजबूर करने वालों को नहीं पकड़ा गया, तो वो हर हफ्ते अपने शरीर का एक अंग काटकर भेजेगा।

महाराष्ट्र के उल्लासनगर का शॉकिंग वीडियो वायरल, कपल सुसाइड मामला, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. नंदकुमार ननावरे ने करीब 20 दिन पहले पत्नी के साथ सुसाइड कर लिया था। वे अंबरनाथ के दिवंगत विधायक ज्योति कालानी के पीए थे। अभी वे अंबरनाथ के मौजूदा विधायक बालाजी किनकर के पीए थे। हालांकि किनकर ने इससे इनकार किया है।

2.पुलिस को मिले सुसाइड नोट और एक विडियो से खुलासा हुआ कि ननावरे कपल कुछ दबंगों से परेशान थे। उन्होंने विडियो में सतारा के कुछ लोगों और एक वकील का जिक्र करते आरोप लगाया था कि ये लोग उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

3.नंदकुमार ननावरे ने इन्हीं सब लोगों पर आरोप लगाते हुए पत्नी के साथ सुसाइड कर लिया था। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज नंदकुमार के भाई धनंजय ने अपनी एक अंगुली काटकर वीडियो वायरल कर दिया।

4. नंदकुमार अपने परिवार के साथ उल्लहासनगर कैंप नंबर-4 के अशेलेपाड़ा इलाके में रहते थे। उन्होंने पत्नी के साथ बंगले की छत से कूदकर जान दे दी थी।

5.नंदकुमार ननावरे ने आत्महत्या करने से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसमें उन्हें कहते सुना गया कि वे सतारा जिले के फलटन तालुका में रहने वाले संग्राम निकलजे, रंजीतसिंह नाइक निंबालकर, वकील ज्ञानेश्वर देशमुख और नितिन देशमुख से परेशान होकर सुसाइड कर रहे हैं।

6.इस मामले में विट्ठलवाड़ी पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आने पर मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था। हालांकि नंदकुमार का भाई धनंजय संतुष्ट नहीं है।

7.धनंजय का कहना है कि वो एक हफ्ते से क्राइम ब्रांच जाकर जांच अधिकारियों ने मिल रहे हैं। लेकिन उन्हें टाला जा रहा है।

8. धनंजय ने वीडियो में कहा कि उन्होंने जिस अंगुली से मोदी सरकार को वोट दिया, वो काटकर गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को गिफ्ट में भेज रहे हैं।

9. पुलिस को नंदकुमार के शव की जांच के दौरान बरमुडा की जेब से एक लेटर भी मिला था, जिसमें सुसाइड करने की वजह का उल्लेख था।

10. धनंजय का आरोप है कि इस मामले में एक मंत्री शामिल था, इस वजह से जांच धीमी चल रही है।

यह भी पढ़ें

गुरुग्राम में ऑनर किलिंग: मैंने प्यार क्यों किया?

जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग: क्या सच में भुलक्कड़ है 4 लोगों को गोलियों से भूनने वाला Killer चेतन सिंह?

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक
महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ