ऑनलाइन ठगी: लोन देते नहीं, उल्टे दोस्तों को अश्लील शब्दों में फोन कर पैसे मांगते, जो रकम मिलती वह चीन भेज देते

लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही, आगाह करते हुए लोन के लिए आने वाली फोन कॉल से सावधान रहने को कहा है। 

नई दिल्ली। ठगी का दायरा अब इस कदर बढ़ गया है कि लोन दिलाने के नाम पर भी ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) किए जा रहे हैं। हाल ही में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए लोन के लिए आने वाली फोन कॉल से सावधान रहने को भी कहा है। ऑनलाइन ठगी का शिकार पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं। एशियानेट हिंदी ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरुकता अभियान चला रहा है। इस कड़ी में आज हम आपको लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी कैसे की जा रही और इनके झांसे में आने से बचने के लिए क्या सावधानी रखें, यह हम आपको बता रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस ने बीते 16 अप्रैल को एक गैंग का भंडाफोड़ किया था। गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। दिलचस्प यह है कि ये सभी सिर्फ दिल्ली के नहीं थे बल्कि, किसी को दिल्ली तो किसी को हरियाणा तो कुछ को यूपी के विभिन्न शहरों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि यह गैंग ऑनलाइन ऐप के जरिए पहले दो महीने के लिए ब्याज मुक्त लोन देने का दावा करते। लोन की राशि देने के बहाने ऐप डाउनलोड कराते और फोन को हैक कर लेते। इस गैंग की बदमाशी यहीं खत्म नहीं होती। फोन हैक करने के बाद ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के तमाम रिश्तेदारों और परिजनों को फोन करते तथा उनसे मनमानी रकम मांगी जाती। 

Latest Videos

कोलकाता तक ठगने पहुंचने गए 
इस गैंग के बुरे दिन तब आए, जब वे कोलकाता के एक शख्स को ठग लिए। इस व्यक्ति ने बीते 15 मार्च को साइबर क्राइम पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों से उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के पास नेशनल और इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आ रही है। उन्हें धमकाते हुए कहा जा रहा कि मैंने जो कर्ज लिया वह वापस कर दूं, जबकि मैंने कोई कर्ज लिया ही नहीं। फोन करने वालों की भाषा बेहद गंदी और अश्लील होती है। 

काफी पापड़ बेले, तब पहली गिरफ्तारी सोनू सिंह की 
इस शख्स ने परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद महकमा सक्रिय हुआ। जिन व्हाट्सएप नंबर से फोन आए, उनकी डिटेल निकाली तो ये फेक आईडी के आधार पर लिए गए थे। कई नंबर असम और पश्चिम बंगाल के थे। इसके बाद पुलिस ने इनकी लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद पैसे का लेनदेन किसके गेटवे से हुआ, उसका पता लगाया। तब पुलिस को पहली सफलता सोनू सिंह ने युवक की गिरफ्तारी के बाद मिली। उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद यूपी के फर्रुखाबाद से विकास सिंह, हरियाणा से हरप्रीत और विकास की गिरफ्तारी हुई और फिर दिल्ली से कृष्णा को पकड़ा गया। 

अश्लील शब्दों का प्रयोग दोस्तों-रिश्तेदारों को फोन करते
दिल्ली  पुलिस के अनुसार, इस गैंग ने अपना एक ऐप बनाया हुआ था। लोगों को फोन कर यह ऐप डाउनलोड करने को कहते। यह ऐप फोन में कई तरह परमिशन मांगता, जिससे लोगों की जानकारी उन तक पहुंच जाती। इसके बाद हैक किए फोन से संबंधित व्यक्ति के परिजन और दोस्तों को फोन कर अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए बात की जाती। लोगों से जो रकम मिलती, उसे क्रिप्टो करेंसी में बदलकर चीन भेज दिया जाता। 

कोई भी जानकारी मत दीजिए, अपने बैंक अधिकारी को सूचित करें
साइबर ठगी से बचने के लिए सावधान रहना बेहद जरूरी है। आपका खाता जिस बैंक में है, उसके पास आपकी निजी जरूरी जानकारियां होती हैं, इसलिए वहां बंदा कभी आपसे डिटेल नहीं मांगेगा। इसलिए जब कोई फोन पर बैंक डिटेल मांगे तो सतर्क हो जाइए। इस बारे में अपने बैंक को सूचित भी करें। साथ ही, फोन पर अपनी निजी जानकारी या बैंक खातों से जुड़ी जानकारी शेयर मत किजिए। 

बैंक स्टेटमेंट पर दिए फोन नंबर पर कॉल कर पता लगाएं 
कोई अनजान शख्स फोन करता है तो पहले क्रेडिट कार्ड के पीछे दिए फोन नंबर पर कॉल किजिए। बैंक स्टेटमेंट पर भी नंबर दिया होता है, उस पर भी फोन करके जांच कर सकते हैं। तब आप यह पता लगा सकते हैं कि जो शख्स फोन कर रहा है वह बैंक का है या नहीं। निजी या क्रेडिट कार्ड की जानकारी कभी शेयर मत किजिए। 

इन मामलों में सावधानी रखिए 
- सभी अकाउंट के पासवर्ड अलग-अलग रखें। 
- पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें और हमेशा स्ट्रांग रखें।   
- मैसेज या ई-मेल पर आए लिंक की पूरी जांच के बाद ही उस पर क्लिक करें। पहले पढ़ें और समझें कि कहीं आप ठगे तो नहीं जा रहे। 
- आंख बंद कर किसी पर भी भरोसा मत किजिए, अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड सभी को शेयर नहीं करें। 
- लग रहा है कि ठगी के शिकार हो गए हैं, तो तुरंत एटीएम ब्लॉक कराइए। लेनदेन रोकने  के लिए बैंक से संपर्क किजिए। 

यह भी पढ़ें: 

ऑनलाइन ठगी: रोहित को चढ़ा लॉटरी जीतवाने का खुमार, लालच में सब गंवा बैठा, इन गलतियों से होता है ऑनलाइन फ्रॉड 

ऑनलाइन ठगी: 5वीं पास लईक MBA पास लोगों को शातिर तरीके से ठग लेता, 4 साल में 150 लोगों को बनाया शिकार 

ऑनलाइन ठगी: डीआईजी की फेक प्रोफाइल बनाकर रिश्तेदारों से मांगे जाते हजारों रुपए, अश्लील शब्दों का प्रयोग कर धमकाया जाता

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली