पंजाब में पति ने बीच बाजार पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, भीड़ ने ईंटों से हमला किया, पर वो न रुका

Published : Aug 08, 2023, 07:39 AM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 10:49 AM IST

पंजाब के संगरूर में एक शख्स ने बीच बाजार अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। 7 अगस्त को संगरूर के भीड़भाड़ वाले सुनाम बाजार इलाके में हुए इस हत्याकांड को देखकर भीड़ के रौंगटे खड़े हो गए।

PREV
18

संगरूर. पंजाब के संगरूर में एक शख्स ने बीच बाजार अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। यह मामला मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। 7 अगस्त को संगरूर के भीड़भाड़ वाले सुनाम बाजार इलाके में हुए इस हत्याकांड को देखकर भीड़ के रौंगटे खड़े हो गए। लोगों ने आरोपी को रोकने उस पर ईंटें फेंकीं, पानी फेंका, कुछ ने डंडे भी मारे, पर वो नहीं रुका।

28

आरोपी पति ने पत्नी की हत्या के बाद जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत ठीक है।

38

पुलिस की शुरुआत इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, कपल के बीच तलाक का मामला चल रहा था।

48

आरोपी का जब बाजार में पत्नी ने आमना-सामना हुआ, तो मामूली कहासुनी के बाद वो बौखला गया और कुल्हाड़ी लेकर उस पर टूट पड़ा।

58

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शख्स को अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला करते देखा गया।

68

आरोपी अपने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर बाजार में खड़ा है। आरोपी के आसपास भीड़ नजर आ रही है। 

78

आरोपी को रोकने भीड़ ने उस पर ईंटों और पानी से भरी बाल्टी से हमला किया, लेकिन वो नहीं माना।

यह भी पढ़ें-नसों में 'हवा' इंजेक्ट करके BF की बीवी को मौत देने का प्लान

88

भीड़ के रोकने पर किलर पति भड़कता दिखा। उसने लोगों को धमकाया।

यह भी पढ़ें-कुंडा के बाहुबली MLA राजा भैया के घर में बगावत क्यों?

Recommended Stories