एक बटन दबाते ही इन लोगों के खाते में पहुंचे 1037 करोड़, अपना अकाउंट चेक करें...आ सकता है पैसा

लोकसभा सुनाव मे बीजोपी को राजस्थान से मिली कम सीटों के बाद अब प्रदेश के सरकार कई जनता के हित में फैसला ले रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रोजागर से लेकर बुजुर्ग-बच्चे और महिलाओं तक की योजनाएं लेकर आ रहे हैं।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 27, 2024 1:27 PM IST / Updated: Jun 27 2024, 07:09 PM IST

झुंझुनू. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुछ देर पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले से करीब 88 लाख लोगों के बैंक खातों में 1037 करोड रुपए ट्रांसफर किए हैं । एक बटन दबाया और लोगों के पास बैंक में पैसा आने का मैसेज आने लगा । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनू में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचे थे । वहां पर उन्होंने पेंशन धारकों के खाते में यह रुपए ट्रांसफर किए हैं।

राजस्थान सरकार दे रही एक के बाद एक तोहफा

भजन लाल शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल से पेंशन भोगी लोगों के बैंक खातों में ₹1000 से बढ़कर 1150 रुपए पेंशन कर दी गई है । चुनाव और अन्य कारणों से यह पेंशन खातों में नहीं पहुंच रही थी, लेकिन अब आज सभी पेंशन भोगी लोगों के बैंक खातों में यह पेंशन पहुंच चुकी है । यह पेंशन सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन है , जो राजस्थान के 88 लाख से ज्यादा लोगों को दी जाती है ।

बुजुर्गों से बच्चों तक की योजनाएं होंगी शुरू

भजनलाल सरकार ने चुनाव से पहले पेंशन बढ़ाने का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। चुनाव से पहले जारी घोषणा पत्र में पेंशन बढ़ाने के लिए कहा गया था, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा बुजुर्गों को लेकर और पेंशन भोगी लोगों को लेकर और भी कई योजनाएं जल्द ही राजस्थान सरकार शुरू करने की तैयारी कर रही है।

सीएम भजनलाल इसलिए जनता के लिए खोल रहे पिटारा

बता दें कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले काफी कम सीटें मिली हैं। इसलिए सीएम भजनलाल जनता के दिलों तकपहंचने के लिए अब एक के बाद एक कई ऐलान कर रहे हैं। बताया जाता है कि जल्द ही और भी कई स्कीम जो जनता से जुड़ी हैं वह सरकार लेकर आने वाली है।

यह भी पढ़ें-2 पाकिस्तान और 1 बांग्लादेश से आए, MP के CM मोहन यादव ने 3 को दी भारतीय नागरिकता

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Ladakh Tank Accident Reason: लद्दाख में 5 जवानों की मौत का असल कारण पता चल गया| Indian Army
जमानत क्या मिली हेमंत सोरेन को लेकर कुछ और चर्चाएं होने लगीं...
Monsoon: अगले दो दिन में पूरे देश में पहुंच जाएगा मानसून, पूर्वोत्तर में भी होगी मूसलाधार बारिश
Indira Gandhi के बाद अब PM Modi करने जा रहे ये काम,41 साल का रहा लंबा समय
AAP LIVE: IGI Airport Incident और Rajkot Canopy Collapses पर AAP ने BJP को घेरा