दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के बाद घर लौटे छात्र ने किया सुसाइड, सुबह फंदे से लटका मिला शव

Published : Sep 11, 2023, 07:15 PM IST
suicide 1

सार

अजमेर में 11वीं के छात्र ने सोमवार को सुसाइड कर लिया। वह दोस्तों के घर पार्टी में गया था। लौटने के बाद कमरे में सुसाइड कर लिया। 

अजमेर। राजस्थान में सुसाइड के केसेस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। छात्रों के सुसाइड की घटनाओं से सरकार चिंतित है। पिछले दिनों कोटा जिले में लगातार स्टूडेंट के सुसाइड के बाद पढ़ाई के पैटर्न तक में बदलाव किया गया, लेकिन उसके बावजूद सुसाइड केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब अजमेर में में 11वीं क्लास में पढ़ने वाले एक छात्रा ने जान दे दी। अलवर गेट थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि गुर्जर बस्ती में रहने वाला जिनेश शर्मा 11वीं की पढ़ाई कर रहा था। वह घर में ही रहकर पढ़ाई करता था। इसके अलावा कोचिंग भी जाता था। कल दोपहर वह अपने दोस्तों के घर गया था। उसने परिवार में कहा था कि वह पार्टी में जा रहा है।‌ 

पढ़ें राजस्थान से फिर दुखद खबर: एक और NEET स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 16 साल थी महज उम्र

देर रात पार्टी से लौटकर कमरे में लगा ली फांसी
देर रात को वह घर लौटा और चुपचाप अपने कमरे में चला गया। परिवार के लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। आज जब जिनेश की मां उसे जगाने के लिए कमरे में गई तो वह नहीं जगा। मां ने जब खिड़की से देखा तो बेटे ने पंखे से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया था।

पिता ने नहीं जताया किसी पर शक
जिनेश के पिता ने कहा कि उन्हें किसी पर शक नहीं है और न ही वे पोस्टमार्टम करना चाहते हैं।‌ पुलिस ने आज दोपहर में परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया। हालांकि पुलिस ने जिनेश के पिता से उन छात्रों के बारे में जानकारी मांगी है, जिनके साथ बेटा पार्टी करने गया था।‌ पुलिस ने जिनेश के कमरे में भी तलाशी ली लेकिन कहीं कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि जिनेश एवरेज स्टूडेंट था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची