सार
राजस्थान से फिर दुखद खबर है, यहां एक और नीट की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। लेकिन यह मामला कोटा का नहीं सीकर शहर का है। जहां 16 साल का छात्र कुछ महीने पहले ही करियर बनाने आया था, लेकिन उसने मौत चुन ली।
सीकर. राजस्थान का कोटा शहर जहां पर नीट और जेईई की तैयारी करने के लिए पूरे देश भर से हर साल 2 लाख से ज्यादा बच्चे आते हैं। कोटा में पिछले कुछ दिनों से सुसाइड के बढ़ते केसेस ने सरकार तक को हिला कर रख दिया। यही कारण रहा कि अब कोटा में पहली बार पढ़ाई के पैटर्न में बदलाव किया गया है और रविवार को पढ़ाई बंद कर दी गई है। कोटा में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मिलकर बच्चों को डिप्रेशन में जाने से रोक रहे हैं।
कोटा के बाद राजस्थान का सीकर भी कोचिंग के लिए मशहूर
कोटा के बाद अब राजस्थान का एक और शहर है जहां पर नीट की तैयारी करने वाले एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है । यह शहर सीकर जिला है । जहां पर आज एक छात्र फंदे से लटका मिला । सीकर में भी कोटा की तरह ही कोचिंग संस्थानों की भरमार है और हर साल 40 से 50000 छात्र यहां पर नीट और जेईई की परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए आते हैं।
कुछ महीने पहले ही आया था करियर बनाने...लेकिन चुन ली मौत
सीकर जिले के उद्योग नगर थाना पुलिस ने बताया कि करौली जिले से 23 अप्रैल को ही कौशल मीणा जिसकी उम्र 16 साल थी, वह सीकर आया था। सीकर में एलेन कोचिंग से वह नीट की तैयारी कर रहा था। पिछले कुछ दिनों से वह परेशान चल रहा था। आज जब उसके साथ ही उन्हें उसे कोचिंग चलने के लिए फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया । बाद में जब उसके साही उसके कमरे पर गए और दरवाजे को धक्का मार कर खोल तो पता चला वह फंदे से लटक रहा है ।तुरंत कोचिंग संचालक को और पुलिस को इसकी सूचना दी गई और बाद में कौशल के परिवार के सदस्यों को भी इसकी जानकारी दी गई ।अब करौली जिले से परिवार के लोग सीकर जिले में आने के लिए रवाना हो गए हैं ।पुलिस सुसाइड के हर पहलू की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें-पत्नी गई थी रक्षाबंधन पर मायके, किसान ने फांसी लगाकर दी जान, जानें क्या थी वजह