कमजोर हो रहा बच्चों का दिलः 12 साल के बाद अब 15 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत

Published : Oct 20, 2023, 12:03 PM ISTUpdated : Oct 20, 2023, 03:38 PM IST
Boy heart attack

सार

राजस्थान के बीकानेर जिले में 15 साल के एक बालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। दो दिन पहले भी 12 साल के मासूम की हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी।

बीकानेर। खबर हैरान करने वाली है लेकिन बदलते परिवेश में बच्चों के दिल कमजोर हो रहे हैं। इसके पीछे खानपान में लापरवाही या अन्य कोई परेशानी हो सकती हैं जो कि जांच का विषय है। राजस्थान में दो दिन में दो बच्चों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पहले जिस बच्चे की मौत हुई थी वह 12 साल का था और 15 साल के बालक की हृदय गति रुकने से जान चली गई है। यह घटना भी बीकानेर जिले की है। दोनों ही बच्चों को हार्ट से संबंधित पहले कभी कोई बीमारी नहीं थी। डॉक्टर्स भी बच्चों में अचानक हॉर्ट अटैक की समस्या से परेशान हैं। 

घर पर अचानक पसीना आने लगा और थम गई सांसें
जिले के पूगल इलाके में वार्ड नंबर नौ में रहने वाला 15 साल का लड़का सलीम दोपहर में अपने घर पर ही आराम से था। वह घर पर ही कुछ काम कर रहा था कि अचानक उसे पसीना आने लगा और सिर चकराने लगा। वह कमरे में लेट गया। उसने परिवार को इसकी जानकार दी तो लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक सलीम बेहोश हो गया। अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद हार्ट अटैक से बालक की मौत होना बताया है। उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

पढ़ें Shocking News: 12 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में खेलते-खेलते अचानक गिरा

12 साल के बच्चे को भी आया था कार्डियक अटैक
इससे पहले भी जेएनवीसी थाना क्षेत्र में वल्लभ नगर इलाके में रहने वाले 12 साल के निशांत खत्री को अटैक आया था। वह अपनी कक्षा के छात्रों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह नीचे गिरा और बेहोश हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उसे कार्डियक अरेस्ट का दौरा पड़ा था। उसका इलाज चल रहा था लेकिन वह पूरी तरह से स्वस्थ था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर