घर है या सोने-चांदी की खदान: राजस्थान के इस रिश्वतखोर कर्मचारी के यहां मिले करोड़ों के गहने-सिक्के

डूंगरपुर में रिश्वतखोर एक्सईएन को पुलिस ने एक सप्ताह पहले गिरफ्तार किया था। उसके घऱ से लाखों के सोने-चांदी के गहने और कैश मिला था। अब दोबारा तलाशी में घर से फिर करोड़ों के गहने, सोने-चांदी के सिक्के, बिस्किट आदि मिले हैं।  

डूंगरपुर। एसीबी की टीम में राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कुछ दिन पहले एक एक्सईएन को करीब 45 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। करीब एक सप्ताह पहले जब एसीबी ने उसके घर की तलाशी ली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी के घर से लाखों रुपए के जेवरात, नगदी और महंगी-महंगी विदेशी शराब मिली थी। अब एसीबी की टीम ने एक बार फिर अजय भार्गव के घर पर तलाशी तो फिर टीम को करोड़ों रुपए के जेवरात मिले हैं।

सोने-चांदी के गहने और सिक्के मिले
एसीबी टीम के मुताबिक अजय भार्गव के घर से उन्हें लॉकर में रखा करीब 1 किलो 31 ग्राम सोने का जेवरात, 418 ग्राम सोने के सिक्के और बिस्किट, 3 किलो के करीब चांदी और करीब 8 किलो चांदी के सिक्के और चांदी के बिस्किट मिले हैं।

Latest Videos

एक सप्ताह पहले अजय भार्गव का किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले भी करीब एक सप्ताह पहले जब अजय भार्गव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था उस दौरान भी एसीबी की टीम ने अजय भार्गव के घर की तलाशी ली तो उसके घर से करीब 48 लाख रुपए की नगदी मिली थी। जिसने फ्रिज और पूजा घर के पास रखे कलश में भी रुपए छुपा रखे थे। इसके साथ ही अजय भार्गव के घर से करीब 50 किलो चांदी मिली थी और 7 से 8 हॉस्टल के डॉक्यूमेंट भी। टीम को आरोपी के घर से लाखों रुपए की शराब भी मिली थी जिनमें महंगी-महंगी विदेशी शराब भी शामिल थी।

पढ़ें धनकुबेर निकला ये सरकारी कर्मचारी, संपत्ति देखकर ACB दंग

जिला परिषद में नौकरी करता है आरोपी
करीब एक सप्ताह पहले एसीबी की टीम ने अजय भार्गव को डूंगरपुर में ही 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। अजय हाल ही में डूंगरपुर जिला परिषद में नौकरी कर रहा था। जहां मनरेगा के एक काम में स्वीकृति दिलाने को लेकर उसने अपने दो प्रतिशत का हिस्सा मांगा था जो करीब 80 हजार रुपए था। जिसमें से 20 हजार रुपए तो वह ले चुका था और बाकी रुपए देते वक्त टीम ने उसे पकड़ा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार