
डूंगरपुर। एसीबी की टीम में राजस्थान के डूंगरपुर जिले में कुछ दिन पहले एक एक्सईएन को करीब 45 हजार रुपए की रिश्वत देते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। करीब एक सप्ताह पहले जब एसीबी ने उसके घर की तलाशी ली तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी के घर से लाखों रुपए के जेवरात, नगदी और महंगी-महंगी विदेशी शराब मिली थी। अब एसीबी की टीम ने एक बार फिर अजय भार्गव के घर पर तलाशी तो फिर टीम को करोड़ों रुपए के जेवरात मिले हैं।
सोने-चांदी के गहने और सिक्के मिले
एसीबी टीम के मुताबिक अजय भार्गव के घर से उन्हें लॉकर में रखा करीब 1 किलो 31 ग्राम सोने का जेवरात, 418 ग्राम सोने के सिक्के और बिस्किट, 3 किलो के करीब चांदी और करीब 8 किलो चांदी के सिक्के और चांदी के बिस्किट मिले हैं।
एक सप्ताह पहले अजय भार्गव का किया गया था गिरफ्तार
इससे पहले भी करीब एक सप्ताह पहले जब अजय भार्गव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था उस दौरान भी एसीबी की टीम ने अजय भार्गव के घर की तलाशी ली तो उसके घर से करीब 48 लाख रुपए की नगदी मिली थी। जिसने फ्रिज और पूजा घर के पास रखे कलश में भी रुपए छुपा रखे थे। इसके साथ ही अजय भार्गव के घर से करीब 50 किलो चांदी मिली थी और 7 से 8 हॉस्टल के डॉक्यूमेंट भी। टीम को आरोपी के घर से लाखों रुपए की शराब भी मिली थी जिनमें महंगी-महंगी विदेशी शराब भी शामिल थी।
पढ़ें धनकुबेर निकला ये सरकारी कर्मचारी, संपत्ति देखकर ACB दंग
जिला परिषद में नौकरी करता है आरोपी
करीब एक सप्ताह पहले एसीबी की टीम ने अजय भार्गव को डूंगरपुर में ही 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। अजय हाल ही में डूंगरपुर जिला परिषद में नौकरी कर रहा था। जहां मनरेगा के एक काम में स्वीकृति दिलाने को लेकर उसने अपने दो प्रतिशत का हिस्सा मांगा था जो करीब 80 हजार रुपए था। जिसमें से 20 हजार रुपए तो वह ले चुका था और बाकी रुपए देते वक्त टीम ने उसे पकड़ा था।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।