इंजीनियरिंग का एग्जाम था, लेकिन लड़की का पहले किया गैंगरेप, फिर मर्डर कर लाश के साथ...

Published : Jun 06, 2024, 04:46 PM IST
16 year old girl murdered after gangrape one day before engineering exam in

सार

राजस्थान में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दौसा जिले में 16 साल की एक लड़की के साथ पहले गैंगरेप किया गया, फिर उसका मर्डर करके लास पटरी पर फेंक दी। मृतका का अगले दिन इंजीनियरिंग का एग्जाम था।

दौसा. राजस्थान में गैंगरेप के मामले हमने का नाम नहीं ले रहे हैं, एक और मामला सामने आया है । राजस्थान के दौसा जिले से पुलिस ने परिवार की शिकायत पर दो लड़कों के खिलाफ गैंगरेप करने और मर्डर करके पटरी पर लाश फेंक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। मामला सदर थाना इलाके का है ।

घटन से एक दिन पहले लड़की का था एग्जाम

पुलिस ने बताया कि 2 मई को लड़की का एग्जाम था । वह किराए के कमरे में रह रही थी। एग्जाम से एक दिन पहले यानी 1 तारीख को परिवार के लोगों ने उसे फोन किया, उसने फोन नहीं उठाया।‌ बाद में परिवार के एक सदस्य ने मकान मालिक से बात की तो मकान मालिक ने कहा कि वह 31 तारीख को अपनी बुआ के जाने की कहकर घर से रवाना हो गई और अभी तक वापस नहीं लौटी है ।

पीड़िता के बॉडी से कटे हुए थे दोनों हाथ और पैर

उधर सदर पुलिस को ट्रक यूनियन कार्यालय के पीछे रेलवे की पटरी पर लाश मिली ।‌उसके हाथ और पैर दोनों कटे हुए थे और शव बुरी तरह कुचला हुआ था।‌ पुलिस ने बताया कि 4 दिन तक लड़की के बारे में जांच पड़ताल की लेकिन कुछ पता नहीं चला तो चार दिन बाद उसका अंतिम संस्कार पुलिस ने कर दिया ।

बेटी इंजीनियर बनना चाहती थी

परिवार के लोगों को कल पुलिस ने लड़की की फोटो दिखाई तो परिवार के लोगों ने बेटी को पहचान लिया। आज परिवार ने दो लड़कों के खिलाफ अपहरण कर गैंगरेप करने और मर्डर कर देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जहाज शुरू कर दी है। पिता का कहना है। बेटी इंजीनियर बनना चाहती थी वह पढ़ाई में भी अच्छी थी। लेकिन दोस्ती के नाम पर उसकी हत्या कर दी गई।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी