कोचिंग सेंटर की तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, अब बंद रहेगी कोचिंग क्लासेस

राजस्थान के जयपुर में स्थित कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है। जैसे तैसे करके कोचिंग क्लासेस में मौजूद स्टूडेंट्स को बचाया गया। अब प्रशासन ने कोचिंग क्लासेस को बंद रखने के निर्देश दिये हैं।

subodh kumar | Published : Jun 6, 2024 11:13 AM IST / Updated: Jun 06 2024, 04:56 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में कुछ देर पहले आग लगने की बड़ी घटना हुई है। इस दौरान करीब 35 लोगों को बचाया गया है। उनमें से काफी संख्या में कोचिंग के छात्र हैं। जो तीन मंजिल के भवन में आग लगी उस भवन में सबसे ऊपर वाली मंजिल पर कोचिंग इंस्टिट्यूट चल रहा था। सबसे नीचे फर्नीचर का बड़ा शोरूम था। शोरूम से आग लगी और उसके बाद मैट्रेस वाले क्षेत्र यानी दूसरी मंजिल में मैट्ट्रेस की शोरूम तक पहुंच गई और फिर तीसरी मंजिल तक भी आज के लपटे जा पहुंची।

कोचिंग स्ंस्थानों वाले तीन मंजिला भवन में लगी आग

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया गोपालपुर क्षेत्र जहां बड़ी संख्या में कोचिंग संस्थान है । वहीं पर तीन मंजिल के एक भवन में यह आग लगी। सबसे नीचे स्थित शीतल फर्नीचर फैक्ट्री और शोरूम के नाम से जो आउटलेट था जो वहां से यह आग फैली और इतनी तेज हो गई कुछ देर में ही पूरे बिल्डिंग को लपेटे में ले लिया ।

कोचिंग में पढ़ रहे थे बच्चे

ऊपर कोचिंग में बच्चे पढ़ रहे थे। आग लगने से धुआं उठा और बच्चों का दम घुटने लगा। अंदर जाने की जगह नहीं होने के कारण बच्चों को दमकल की मदद से ही सीधे नीचे उतारा गया। 30 बच्चों को बचाने में करीब 2 घंटे का समय लगा। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ और दूसरी मंजिल पर मैट्ट्रेस कंपनी के स्टाफ को भी बचाया गया।

यह भी पढ़ें : खुदाई करते ही यूपी में निकला खजाना, लूटने के लिए लगी लोगों की भीड़

अब बंद रहेगी कोचिंग

दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया पांच दमकल करीब 3 घंटे तक लगी रहीं, तब जाकर आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग शॉर्ट सर्किट से लगा सामने आ रहा है। आग लगने से करोड़ों रूपों का नुकसान हुआ है। कोचिंग संचालक को कहा है जब तक प्रशासन बिल्डिंग के सुरक्षित होने की अनुमति नहीं देता तब तक यहां कोचिंग या अन्य कोई गतिविधि नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें : हिंदू लड़की का मुस्लिम के साथ विवाह वैद्य नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Share this article
click me!

Latest Videos

Modi के गढ़ में गरजे Rahul Gandhi, कहा- BJP में कोई नरेंद्र मोदी को नहीं चाहता
PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
चलते-चलते बेहोश हुआ छात्र और फिर...आखिर क्या हुआ था, देखें CCTV । Dausa News
हाथरस हादसे में हुई गिरफ्तारी पर क्यों भड़के Akhilesh Yadav, उठा डाले कई सवाल
Hathras Stampede : कोर्ट के सामने पेश किया गया मधुकर, पूछताछ में खुले कई राज