राजस्थान से सबसे बड़ी खबर, करौली में कैला देवी माता के दर्शन करने आ रहे 19 पदयात्री चंबल में लापता, मचा हड़कंप

Published : Mar 18, 2023, 12:34 PM IST
19 people went missing in Chambal coming to visit Kaila Devi Mata in Karauli

सार

राजस्थान और मध्य प्रदेश में इस वक्त  हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि एक बड़ी घटना की खबर है। दरअसल, करौली में कैला देवी माता के दर्शन करने आ रहे 19 पदयात्री चंबल में लापता हो गए हैं। एक की मौत की भी सूचना है। मौके पर पूरा प्रशासन पहुंच गया है।

जयपुर. करौली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। करौली जिले में स्थित कैला देवी माता का मेला शुरू होने से पहले बड़ी घटना घटित हुई है। माता के दर्शन करने एमपी से आ रहे पदयात्रियों का एक समूह चंबल में लापता हो गया है। इस समूह में आठ से दस पदयात्री हैं और इनमें से एक की मौत होने की सूचना हैं। कलक्टर और एसपी समेत अन्य अफसर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। रेस्क्यू टीमों को मौके पर बुलाया गया है और उनकी मदद से अन्य की तलाश की जा रही है। फिलहाल ज्यादा जानकारी अफसरों के पास भी नहीं है।

मध्य प्रदेश से पैदल यात्रा पर निकले थे सभी भक्त

बताया जा रहा है कि एमपी से पदयात्री कैला देवी के दर्शन को आ रहे थे। कैला देवी के दर्शन के लिए आने के दौरान चंबल नदी के नजदीक से गुजर रहे थे और आज माता के दर्शन करने की तैयारी थी। इसी दौरान करौली जिले के मंडरायल थाना इलाके से होकर गुजरने के दौरान ये लोग चंबल में बह गए। वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह घटनाक्रम रोधई घाट का बताया जा रहा है।

एक को बचाने के चक्कर में 8 लोगों ने जिंदगी दांव पर लगाई

करौली जिले से मंत्री रमेश मीणा को भी इसकी सूचना मिली तो उन्होनें ने भी कलक्टर अंकित कुमार सिंह से बातचीत की। अंकित कुमार सिंह और एसपी नारायण टोगस मौके के लिए रवाना हो गए। पता चला कि उनके आठ से दस साथी और हैं और इनमें से ही एक ने पुलिस को सूचना दी थी। प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि 19 लोगों का दल था जो एमपी से रवाना हुआ था। रोधई घाट के नजदीक नहाने के दौरान आज उनका एक साथी गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए दौरान अन्य लोग भी उसके पीछे चले गए। करीब आठ लोग पानी में डूब गए । अब उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। गोताखोरों की मदद ली जा रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी